रेलवे में आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
उत्तर मध्य रेलवे में 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती
प्रयागराज। रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। रेलवे भर्ती सेल, उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1763 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के विभिन्न डिवीजनों, वर्कशॉप्स और इकाइयों में एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अक्तूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण:
प्रयागराज डिविजन – 703 पद
झांसी डिविजन – 497 पद
हेड क्वार्टर / एनसीआर – 32 पद
वर्कशॉप झांसी – 235 पद
आगरा डिविजन – 296 पद
योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 16 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी —
ओबीसी को 3 वर्ष
एससी/एसटी को 5 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100, जबकि एससी/एसटी, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
चयन शैक्षिक योग्यता और आईटीआई अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें तय मानकों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाएं।
- Notification सेक्शन में जाकर “Detailed Notification for Engagement of Apprentices against Zonal Notification No. RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025” पर क्लिक करें।
- पात्रता की जांच करने के बाद WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर “Act Apprentice (01/2025)” के Online/E-Application लिंक पर क्लिक करें।
- New Registration करें, जानकारी भरें, आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- शुल्क भुगतान कर आवेदन सबमिट करें।
अंतिम तिथि: 17 अक्तूबर 2025
रेलवे में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी करें और सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें