उत्तराखंड- बाहरी राज्यों से आने वालों की बढ़ी टेंशन, सभी जिलों को मिले निर्देश

खबर शेयर करें -

देहरादून- कोरोना महामारी की दस्तक ने एक बार फिर से दुनिया को हिला कर रख दिया है। संक्रमण के मामले बढ़ने से उत्तराखंड में भी चिंता शुरू हो गई है। उत्तराखंड में अलर्ट जारी (Alert in Uttarakhand) कर दिया गया है। डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को राज्य के बाहर से आने वालों पर निगरानी रखने को कहा है। बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट (Corona testing on borders) के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां रम्माण मेले का आयोजन की शानदार तस्वीरें

उत्तराखंड में बीते दिनों में अचानक से कोविड का खतरा बढ़ा है। पहले एफआरआइ में 11 आइएफएस अफसर कोरोना संक्रमित (Corona positive cases) निकले थे। इसके बाद से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa corona new variant) में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है। इसके बाद अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को लेकर भारत में भी टेंशन बढ़ गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने रविवार को निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं के साथ वीडियो कांफ्रेंस (Video Conferrence) की। इस दौरान सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी भी उनसे जुड़े। डीजी बहुगुणा ने नए वैरिएंट के प्रभाव को रोकने के लिए तैयारी करने की बात कही। साथ ही कहा कांटेक्ट ट्रेसिंग (Contact tracing and sampling) और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी में ED छापे से हड़कंप

डा. तृप्ति बहुगणा ने निर्देश दिए कि बाहरी राज्यों (testing of those coming from different states) से आने वालों में लक्षण दिखते ही टेस्टिंग हो। संक्रमण की पुष्टि होते ही उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन रखा जाए। विशेषज्ञों की मानें तो हर किसी का कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर है। इधर, ऊधमसिंहनगर जिले में कांगो से लौटे एक युवक व परिवार के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona report negative) आई है। फिर भी इन्हें सात दिनों तक आइसोलेशन (isolation) में रहने को कहा है। इसके बाद फिर से सभी की जांच की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments