उत्तराखंड : इस जिले में कल छुट्टी के आदेश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 26 जनवरी 2026 की दोपहर 12:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27 जनवरी 2026 को उत्तराखण्ड राज्य के जनपद अल्मोडा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज वर्षा के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गयी है, पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कई वर्षों से पैरोल पर फरार अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लेखक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल की कलम से .. जहाँ गीत और पुराण एक ही बात दोहराते हैं

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 27 जनवरी (मंगलवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! मां की मौत, बेटा बाल-बाल बचा

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें