देहरादून: दून अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सुबह से ही ओपीडी और इमरजेंसी दोनों विभागों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। अस्पताल में बिलिंग काउंटर की जिम्मेदारी संभाल रहीं रचना भंडारी ने बताया कि सोमवार को कुल 1776 मरीजों के ओपीडी कार्ड बने, जो औसत संख्या के बराबर है, लेकिन कार्ड और बिलिंग की प्रक्रिया धीमी होने से भीड़ ज्यादा नजर आई।
अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आर.एस. बिष्ट ने बताया कि छुट्टी के बाद पहले दिन आमतौर पर मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के कारण जुकाम-बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है।
हालांकि भीड़ का एक बड़ा कारण अस्पताल में चल रही उपनल कर्मचारियों की हड़ताल भी रही। करीब 300 से 400 उपनल कर्मचारी हड़ताल पर हैं…जिनमें नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी और अन्य तकनीकी कर्मी शामिल हैं। पिछले 15 सालों से उपनल के माध्यम से कार्यरत मीना रौंतेला ने बताया कि यदि इतने कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर चले जाएं तो अस्पताल की व्यवस्था पर असर पड़ना स्वाभाविक है।
महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सरस्वती कांडपाल ने भी माना कि दून अस्पताल काफी हद तक ऑप्शनल (उपनल) कर्मचारियों पर निर्भर है और उनके हड़ताल पर होने से विभागीय कामकाज ठप हो गया है। वहीं सफाई कर्मचारी हरिओम ने बताया कि 110 सफाई कर्मचारी उपनल के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं जो हड़ताल पर हैं…जिससे अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है।
उत्तराखंड उपनल महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रदेश की अधिकतर सरकारी व्यवस्थाएं उपनल कर्मचारियों के दम पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि सरकार राज्य की रजत जयंती मना रही है…जबकि उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन में सुनी प्रदेशवासियों की समस्याएं
उत्तराखंड: दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का युवक घायल
उत्तराखंड: नशे में धुत ड्राइवर चला रहा था बच्चों से भरी बस, फिर एआरटीओ ने किया पीछा, जानिए आगे क्या हुआ ?
उत्तराखंड: यहाँ खड़ी पिकअप से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत !
उत्तराखंड: यहाँ उपनल कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य में सर्वोच्च स्थान
दिल्ली विस्फोट में हताहतों के लिए CM धामी ने जताई गहरी संवेदना, हाई अलर्ट के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री ने खोला उत्तराखंड का 25 साल का रोडमैप, ये बड़े बदलाव आने वाले हैं!
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने की जनपद विकास कार्यों की समीक्षा
उत्तराखंड: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद राज्य में भी हाई एलर्ट
