देहरादून: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की पहल से प्रदेश में चलाए गए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस अभियान के तहत अब तक 13.48 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं…जबकि शुरू में स्वास्थ्य विभाग ने 10 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक प्रदेश भर में आयोजित 21,268 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से संचालित किया गया। इन शिविरों में स्क्रीनिंग और स्पेशलिटी कैंप के जरिए लोगों को विभिन्न गंभीर बीमारियों की जांच और परामर्श मुहैया कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 5.87 लाख लोगों की उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की जांच हुई है वहीं 5.5 लाख से अधिक लोगों ने मधुमेह (डायबिटीज) की जांच कराई है। कैंसर की जांच में भी 4.90 लाख लोग शामिल हुए, जिसमें मुख, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा टीबी जांच के तहत 95,628 लोगों का परीक्षण किया गया और निक्षय मित्र पोर्टल पर 13,155 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
सिकल सेल रोग की जांच 276 लोगों की हुई है और 23 सिकल सेल कार्ड वितरित किए गए हैं। काउंसलिंग सेवाओं के माध्यम से 6.99 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 11,786 नए कार्ड बनाए गए हैं। साथ ही ई-रक्तकोष पोर्टल पर 67,807 रक्तदाताओं का पंजीकरण हुआ और 8,885 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए हैं। महिला स्वास्थ्य को भी विशेष प्राथमिकता देते हुए अब तक 87,954 गर्भवती महिलाओं का एएनसी (प्रेग्नेंसी चेकअप) कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को जनता का जो समर्थन मिल रहा है वह बेहद प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर महिला स्वस्थ हो और हर परिवार सशक्त बने।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशभर में चलाए जा रहे ये स्वास्थ्य शिविर कैंसर, डायबिटीज, टीबी, और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे कार्यक्रमों का लाभ जरूर उठाएं और अपनी सेहत का ध्यान रखें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें