पौड़ी। राजस्व क्षेत्र सबदरखाल के धमुंड गांव में एक घर में देहरादून का एक प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि सबदरखाल के धमुंड गांव के एक घर में व्यक्ति की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर के दोस्तों ने बताया कि बताया कि वे लोग देहरादून से घूमने के लिए आए थे। रात को खाना खाने के बाद वे सो गए।
सुबह उठे तो अनीश थापा (45) पुत्र राज बहादुर थापा निवासी अपर कोलहू पानी, नंदा की चौकी प्रेमनगर, देहरादून बेड पर अचेत पड़ा मिला। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से हुई होगी। अनीश प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें