हल्द्वानी – 136 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ 13 जिलों में सबसे टॉप पर आए नैनीताल जिले में अब कोविड-19 कोरोनावायरस का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि कुमाऊं क्षेत्र के प्रवेश द्वार होने की वजह से बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की रेलगाड़ी इसी जनपद के रेलवे स्टेशन पर आकर रूकती है लिहाजा यहां थर्मल स्क्रीनिंग और रेंडम सेंपलिंग होने के बाद प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजा जाता है ऐसे में जो शुरुआती कोविड-19 के संदिग्ध लोग दिखते हैं उन्हें यहीं रोक कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता है लिहाजा पिछले 1 सप्ताह में तेज रफ्तार से यहां कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने व्यापक रूप से कार्य योजना तैयार कर मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है
CORONA UPDATE- उत्तराखंड में बुधवार को भी कोरोना ब्लास्ट, 38 लोग पॉजिटिव, देखिए ताजा आंकड़े

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद मे अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8626 प्रवासी आये है। जिन्हे ग्रामीण क्षेत्रो मे ही होम अथवा संस्थागत कोरेन्टीन किया गया हैै। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे 6057 प्रवासी होम कोरेन्टीन व 2569 संस्थागत कोरेन्टीन किये गये हैं। विकास खण्ड धारी के 41 ग्राम सभाओं में 251 प्रवासी आये हैं जिनमें से 166 प्रवासियों को होम कोरेन्टीन व 85 को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया हैै। इसी तरह ब्लाक रामनगर के 53 ग्राम पंचायतों मे 1564 प्रवासी आये है जिनमें से 1439 को होम कोरेन्टीन व 125 प्रवासियो को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया हैै। हल्द्वानी ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों मेे 1385 प्रवासी आये है जिनमे से 1265 होम तथा 120 प्रवासियों को संस्थागत, बेतालघाट ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों 2087 प्रवासियों मे से 1150 होम व 937 संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है। ओखलकांडा ब्लाक के 75 ग्राम पंचायतों मे 1054 प्रवासियों मे से 566 होम व 488 प्रवासी संस्थागत कोरेन्टीन, रामगढ ब्लाक के 59 ग्राम पंचायतों मे पहुचे 786 प्रवासियो मे से 382 होम व 404 संस्थागत कोरेन्टीन, कोटाबाग ब्लाक मे 56 ग्राम पंचायतों मे 1051 प्रवासियों मे से 699 होम व 352 संस्थागत तथा भीमताल ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों मे पहुचे 699 प्रवासियों मे से 556 होम कोरेन्टीन व 143 प्रवासियों को संस्थागत कोरेन्टीन किया गया है।
कुमाऊं- कमिश्नर अरविंद हृयांकी ने संभाला चार्ज, कहा यह है मेरी प्रमुख प्राथमिकताएं

जिलाधिकारी DM बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम व संस्थागत कोरेन्टीन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, स्कैनिंग, सर्वलांस व होम कोरेन्टीन पर पैनी नजर रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग की आइडीएसपी टीमों के साथ ही वीआरटी व सीआरटी टीमे लगाई गई है जो अपने-अपने क्षेत्रों मे नियमित भ्रमण कर कोरेन्टाइन प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सर्वलांस व कोरेन्टाइन की सूचनाएं कन्ट्रोल रूम मे नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन देती है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों से कोरेन्टीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होने कहा जो कोरेन्टीन प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता पाया जायेगा उन पर एफआईआर करते हुये सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून :(बड़ी खबर) इस भर्ती की आई तारीख
उत्तराखंड: शर्मनाक- रामनगर में दरिन्दों ने छात्रा के साथ की हैवानियत, एक आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी जारी
उत्तराखंड: यहाँ पूर्व विधायक समर्थकों ने स्कूल में ताला जड़कर छात्रों और शिक्षकों को किया बाहर
गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परेड में उत्तराखंड की झांकी होगी प्रदर्शित
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) गजब की सोसाइटी, साफ सफाई की जिम्मेदारी में जीरो, अब लगा अर्थ दंड
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) SSP बोले पुलिस का अपराधियों में होगा खौफ
उत्तराखंड: इस साल इस दिन मनाया जाएगा इगास बग्वाल, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व
उत्तराखंड: प्रेम और जलन ने गन्ने के खेत में ली आशु की जान, पुलिस ने खुलासा
नैनीताल : (बड़ी खबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिन का दौरा, तैयारियां शुरू
नैनीताल में अब खुली हवा में सांस लेने के लिए भी चुकाना होगा भारी शुल्क
