cm

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारियों के साथ चार घंटे की बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा की तैयारियों को तेज करने और सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सड़क, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) यहां कार गोवंश से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी

बैठक में यह भी कहा गया कि रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप सभी जनपदों में कार्यों का समयबद्ध संपादन सुनिश्चित किया जाए।

हाल ही में कुछ स्थानों पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बाहरी लोगों को बसाने के मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में जारी स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से बड़ी खबर: नैनीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का किया भंडाफोड़

सभी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और महिला व बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती के लिए सूची शासन को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया।

दिल्ली में हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित क्षेत्रों में ठंड से बचने के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) आंदोलनरत उपनल महिला कर्मी की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत की खबर

इसके अलावा अधिकारियों को वैरिफिकेशन ड्राइव में तेजी लाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें