Ad

उत्तराखंड-(बड़ी खबर)यहां बारात में दूल्हे की जगह पुलिस आ पहुंची

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • यहां बारात में दूल्हे की जगह पुलिस आ पहुंची।

देहरादून– पिथौरागढ़ के बेरीनाग से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां बारात में दूल्हे की जगह पुलिस आ पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा दुल्हन नाबालिक है। जिसके चलते परिजनों को यह विवाह रोकना पड़ा। दरअसल पूरे मामले में बीते रोज बेरीनाग पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 के जरिए यह सूचना प्राप्त हुई कि विकासखंड के एक गांव में नाबालिग लड़की का विवाह हो रहा है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव के लिए रवाना हुई।

प्रभात कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि विवाह घर में बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी। उन्होंने जब दुल्हन के जन्म प्रमाण पत्र की जांच की तो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। वर पक्ष को इस मामले की सूचना मिलते ही उनमें हड़कंप मच गया और वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे कि नहीं। बाद में पुलिस ने दुल्हन पक्ष के साथ ही दुल्हे पक्ष से संपर्क कर दोनों परिवारों की काउंसलिंग की और उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने अपनी गलती मानते हुए लड़की के बालिग होने पर यह विवाह करने की बात पुलिस से कही।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments