अंकिता भंडारी को मिला न्याय- अंकिता भंडारी हत्या कांड में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा।
कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)- देवभूमि का चर्चित अंकिता भंडारी हत्या 97 में से 47 गवाहों की गवाही और लगभग तीन साल की लंबी सुनवाई के बाद उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ मिल ही गया। इस चर्चित हत्याकांड में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीनों गुनाहगारों को दोषी करार दिया है। अंकित भंडारी हत्या में दोषियों को आजीवन कारावास की कठोर सजा सुनाई है ।यह मामला सितंबर 2022 से ही विचाराधीन था। इसलिए आज कोर्ट के फैसले पर हर किसी की नजर टिकी रही। फैसले वाले दिन इंसाफ की आस में अंकिता के माता-पिता कोर्ट परिसर पहुंच थे। अंकिता के माता-पिता को इस मामले में इंसाफ की उम्मीद थी। कोर्ट का फैसले आने से पहले अंकिता के पिता ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय मिल पाएगा। अंकिता के पिता ने कहा कि मैं कोर्ट से यह मांग करूंगा कि इनको मौत की सजा दी जाए।
✅फैसले से पहले क्या बोले अंकिता के माता-पिता⤵️
अंकिता के पिता की आंखों में उनकी बेटी को खोने का गम साफ झलक रहा था। फैसले से ठीक पहले उन्होंने कहा था कि उन्होंने मेरी बेटी को मारा है। इस मामले में उत्तराखंड के लोगों ने उनके साथ दिया है, उसके लिए वह हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन करते हैं। अंकिता की मां ने कहा था कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी को न्याय मिलेगा। अंकिता भंडारी के मर्डर से पूरे देश में काफी रोष था। उत्तराखंड में जगहों-जगहों पर इस मामले में इंसाफ के लिए प्रदर्शन हुए थे। अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया।
✅क्या है अंकिता भंडारी मर्डर मामला⤵️
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की 22 साल की अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। अंकिता भंडारी 18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. छह दिन बाद 24 सितंबर को चीला पावर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलकित को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मामले के खुलासे को लेकर डीआईजी (कानून-व्यवस्था) पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी।
✅कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल⤵️
एसआईटी जांच के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में 500 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया था. तीनों हत्यारोपियों रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई थी। कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई हुई थी। करीब दो साल और आठ महीने तक चली सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से जांच अधिकारी समेत 47 गवाह अदालत में पेश किए गए. जिसके बाद कोर्ट का फैसला आया।
हालांकि एसआईटी ने इस मामले में 97 गवाह बनाए थे, जिनमें से 47 अहम गवाहों को ही अदालत में पेश किया गया। गत 19 मई को अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी की ओर से बचाव पक्ष की बहस का जवाब देकर सुनवाई का सिलसिला समाप्त किया गया था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित की थी।
✅अंकिता भंडारी हत्याकांड- सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया⤵️
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोटद्वार की अदालत ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है।
अदालत ने अभियुक्त पुलकित आर्य को आजीवन कारावास एवं 50,000 जुर्माना, धारा 201 आईपीसी (साक्ष्य नष्ट करना) में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 जुर्माना, धारा 354ए आईपीसी (यौन उत्पीड़न) में 2 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 जुर्माना, धारा 3(1)(क), अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2,000 जुर्माना, अभियुक्त सौरभ भास्कर एवं अंकित गुप्ता को धारा 302 आईपीसी में कठोर आजीवन कारावास एवं 50,000 जुर्माना धारा 201 आईपीसी में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000 जुर्माना, धारा 3(1)(क) में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2,000 जुर्माना तथा मृतका के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा प्रदान करने का भी आदेश दिया है।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ
                                        
                                        देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ                                     उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी
                                        
                                        उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी                                     रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले
                                        
                                        रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले                                     उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला                                     
                