- त्यूणी अटाल मोटरमार्ग में भीषण कार हादसा, हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
- वाहन में सवार थे 6 लोग, विकासनगर से त्यूणी जा रहे थे।
विकासनगर/चकराता– त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी। कार में 6 लोग सवार बताएं जा रहे। जिनकी मौके पर मौत की सूचना है। सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस,एसडीआरएफ घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। खाई से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
जानकारी मिल रही है की कार सवार विकासनगर से त्यूणी की और जा रहे थे कि अचानक वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें वाहन चालक सहित 6 लोग सवार बताएं जा रहे हैं।
रेस्क्यू रिपोर्ट:-
त्यूणी- मीनस मोटर मार्ग डुंग नामक स्थान पर अल्टो वाहन संख्या- UK07DU-4719 दुर्घटनाग्रस्त होने पर मृतकों व घायल के नाम:-
मृतक:-
01-सूरज पुत्र सुख बहादुर उम्र 28 वर्ष ।
02-संजू पुत्र सुख बहादुर उम्र 25 वर्ष।
03-शीतल पत्नी सूरज उम्र 24 वर्ष।
04-संजना पुत्री बल बहादुर उम्र 22 वर्ष।
05-दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 11 वर्ष।
06-यश पुत्र सूरज उम्र 06 वर्ष।
गंभीर घायल:-
07- जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष।
सभी त्यूणी के निवासी थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें