उत्तराखंड- (दर्दनाक) ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Bageshwar News- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच बागेश्वर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां कौसानी- बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आईटीआई के समीप ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) पुलिस स्मृति दिवस पर CM धामी ने की घोषणा

प्राप्त समाचार के मुताबिक आज शाम गरुड़ की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूके 02 सी- 1117 को ओवरटेक करते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आ गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में 23 को अवकाश घोषित

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाल कैलाश नेगी तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। घटना की जांच की जा रही है। इधर देर शाम पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह भी जिला अस्पताल पहुँचे और घटना के विषय में विस्तृत जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां डिवाइडर से टकरा गया BYKE सवार

वही घटना में मृतक चन्दन सिंह शाही पुत्र आनन्द सिंह, भगत शाही पुत्र कुंदन शाही गोलना निवासी थे। बताया जा रहा है चंदन कुछ समय पहले ही गाँव आया था, मृतक दो भाई थे। चंदन बड़ा भाई था ,उसका एक पुत्र छः साल का है ,मृतक चंदन के पिता ग्राम प्रधान है। जबकि भरत शाही भी दो भाई थे। इधर घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें