उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर अब इस स्टेशन पर आएगी ट्रेन, हो रही है व्यापक तैयारियां

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को रेलगाड़ी के माध्यम से उत्तराखंड ला रही है और इसी क्रम में कुमाऊं मंडल के प्रवासियों को रेलगाड़ी द्वारा अभी तक काठगोदाम लाया गया था, लेकिन अब लालकुआं रेलवे स्टेशन में व्यापक तैयारियां चल रही है, यह बताया जा रहा है कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जगह कम होने की वजह से लालकुआं रेलवे स्टेशन पर ही अब प्रवासियों को लेकर आने वाली रेल गाड़ी रुकेगी। लिहाजा पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और उत्तराखंड परिवहन विभाग और रेलवे विभाग के अधिकारी लालकुआं रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण कर बैरिकेडिंग करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - आग बुझाने को युद्ध स्तर पर कार्य जारी

उत्तराखंड- गाजियाबाद से 230 किलोमीटर पैदल चल काशीपुर पहुंची कोटाबाग की अनीता, पूछने पर छलक पड़े आंसू

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगले एक-दो दिनों में 24 बोगी वाली रेलगाड़ी 17 सौ से अधिक प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को लेकर यहां पहुंचेगी, प्रशासन ने यहां उनके थर्मल स्क्रीनिंग की जांच के अलावा 60 बसों से कुमाऊ के विभिन्न जनपदों में भेजने की तैयारी की गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के दो निकासी द्वार में बिजली पानी और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम तैनात करने को लेकर कार्य योजना तैयार हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/लालकुआं - आवारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू, स्वामियों के ऊपर भी कार्यवाही

LOCKDOWN में क्राइम- यहां घर में घुस कर फायरिग, युवक के सीने में लगी गोली, दहशत में लोग

प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के मेडिकल चेकअप के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन हो सके इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है, और पूरे रेलवे स्टेशन को बैरिकेडिंग लगाकर तैयार किया जा रहा है।

उत्तराखंड- गांव आए दो भाइयों ने मचाया ऐसा उत्पात कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से सबको भागना पड़ा

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार के सचिव शैलेश बगौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अब तक उत्तराखंड में आने के लिए 198584 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है और अब तक विभिन्न राज्यों से 51394 लोग उत्तराखंड आज चुके हैं इसके अलावा गुजरात केरल तेलंगाना आदि राज्यों में फंसे लोगों को लाने की प्रक्रिया चल रही है इसके अलावा राजस्थान के जयपुर से ढाई हजार से अधिक लोगों को ट्रेनों से लाने की प्रक्रिया गतिमान है वहीं पंजाब और चेन्नई और हैदराबाद केरल और गोवा से भी प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को ट्रेन से लाने की प्रक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा में नकल करने वाले गैंग का भंडाफोड़

उत्तराखंड- यहां होम क्वॉरेंटाइन (QUARANTINE) में रह रहे व्यक्ति की मौत, हरकत में प्रशासन

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

10 Comments
Inline Feedbacks
View all comments