उत्तराखंड – पहाड़ की बेटी ने स्पेन में आयोजित ग्लोबल ओपन डांसप्रतियोगिता में जीता ब्रांज

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Uttarakashi– उत्तराखंड के उत्तरकाशी की बेटी ने स्पेन में आयोजित ग्लोबल ओपन डांसप्रतियोगिता में जीता ब्रांज मेडल, जी हां…आपको बता दें कि ग्लोबल ओपन डांस प्रतियोगिता पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी जिसमें पूरी दुनिया के अलग अलग देशों के डांसग्रुप और डांसर्स ने प्रतिभाग किया था | इस डांस प्रतियोगिता के अलग अलग चरण थे, जिसमें हर एक देश में डांस ग्रुप को या सोलो डांसर को प्रतिभाग करना था और जो जीतगया फिर उनका मुक़ाबला सेमीफ़ाइनल में उस देश या रीजन में होना था। इस प्रतियोगिता में सभी देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, कनाडा, इंग्लैंड, क़तार, ओमान आदि सभी देश के प्रतिभागी इसमें शामिल थे।

इसी क्रम में हमारे पहाड़ की बेटी शिविका भट्ट जो मूल रूप से उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी के गंगोरी गाँव से हैं। लेकिन वर्तमान में वोओमान में अपने पिता श्री देवेंद्रप्रसाद भट्ट और बाक़ी परिवार के साथ रहती हैं ने भी प्रतिभाग किया था। शिविका के पिता 2001 सेओमान में हैं और एकेएसफ़ इंडस्ट्रीज़ मी काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस महकमे में फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के तबादले!

मिडल ईस्ट के देशों का सेमीफ़ाइनल क़तार में था जहाँ शिविका ने गोल्ड पदक पाकर स्पेन में होने वाले फ़ाइनल में जगह बनाई औरस्पेन में पूरी दुनिया से आये प्रतभागियों को पछाड़कर ब्रांज पदक हासिल किया जो की बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ है। ओमान में शिविका डिलीसियस डांस एकेडमी से जुड़ी हैं और प्रतियोगिता में शिविका ने सोलो के साथ-साथ अपने ग्रुप जिसका नाम जीरो डिग्री है के साथ भी ग्रुप एंट्री में प्रतिभाग किया था।

शिविका इस से पहले भी थाईलैण्ड में होने वाली इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता में गोल्ड जीत चुकी हैं। शिविका भट्ट को सेमीफ़ाइनल में गोल्ड और फ़ाइनल में ब्रांज पदक जीतने पर बधाई।शिविका नए भारत के साथ-साथ ओमान और अपने उत्तराखण्ड – उत्तरकाशी का नाम भी रौशन किया है। हम सभी की ओर से शिविका को ढेर सारी बधाई एवं भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकमानायें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कमिश्नर ने शहर की सफाई को लेकर ली बैठक, जटायु को सड़क में उतारने के निर्देश

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments