CM IN CHAMPAWAT

चम्पावत- चंपावत वासियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी करोड़ो की सौगात,और कही यह बड़ी बात

खबर शेयर करें -

चम्पावत – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जनपद प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय के साथ फोर्टी हेलीपैड लोहाघाट पहुचे। जहा उनका विधायक पुराण फर्त्याल, कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, दर्जा प्राप्त मंत्री सहकारिता हयात सिंह मेहरा, मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सर्व सम्मान से स्वागत किया गया। उसके बाद मा.मुख्यमंत्री द्वारा लोहाघाट बने ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया गया। वहा ग्रोथ सेंटर लोहाघाट के भवन का सुदृढ़ीकरण तथा लौह बर्तन एवं कृषि यंत्र उत्पादन मशीनों का लोकार्पण किया तथा साथ ही अन्य सात योजनाओं(1192.94) लाख रुपए का लोकार्पण के साथ ही 12 योजनाओ(1864.83 लाख रुपए ) का शिलान्यास किया।

BREAKING NEWS- राज्य में 498 नए मामले, 8 मरीजों की मौत,जानिए कुल आंकड़े और अपने जिलों का हाल

उन्होंने ग्रोथ सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहा कि ग्रोथ सेंटर आत्मनिर्भर भारत और वोकल फोर लोकल का अच्छा उदाहरण है, इसलिए ग्रोथ सेंटर से जुड़े लोगों के स्किल डेवलवमेंट की भी व्यवस्था की जाय। वहासे कार द्वारा राजकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियाल गांव पहुचे। उसके बाद उनके द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं/कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - हल्दुचौड़ व्यापार मंडल चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारी की घोषणा

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) धनतेरस और दीपावली महोत्सव के लिए बना यातायात प्लान, 1 मिनट में जानिए अपना ट्रैफिक प्लान

बैठक के दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 से निपटने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे, इसमें किसी भी प्रकार का शिथिलता न बरती जाय। कोरोना संक्रमण वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग लोगों से वार्ता करें तथा वे जिस काम में रूची रखते है उस कार्य के लिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहित कर उन्हें लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है तथा प्रति व्यक्ति आय में बढोत्तरी करना है, इसलिए नियोजित तरीके से खपत की पूर्ति करने के लिए एक बेहतर योजना होनी चाहिए।

उत्तराखंड- यहां ढाई सौ मीटर खाई में गिरी पर्यटकों की इनोवा, एक की मौत , दो लापता, ऐसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां जंगल पर आग लगाने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

उन्होंने पशुपालन विभाग को पोल्ट्री के क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य परिणात्मक होना चाहिए। मनरेगा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक व्यक्तियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत एक रूपये में पानी के कनेक्शन दिये जा रहे है इसलिए विभाग प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित कर धरातलीय कार्य करें, इसके लिए उन्होंने ग्राम व न्यायपंचायत स्तर पर कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिए। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा।

हल्द्वानी- DM सविन बंसल के निर्देश, उद्योगमित्रो को मिलेगी ये सहूलियत

जिला योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि धनराशि का व्यय रोजगारपरक योजनाओं पर अनिवार्य रूप से किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा प्रत्येक व्यक्ति को रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित करना है इसलिए स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन निर्णय ले, ताकि आम जनमानस को योजनाओं का वास्तिवक लाभ मिल सके। उन्होंने पिरूल से बिजली उत्पादन की अत्यधिक संभावनाओं को देखते हुए कहा कि लोगो को इसके लिए प्रेरित एवं जागरूक कर जिससे वनाग्नि को काफी हद तक रोक जा सकता हैं एवं लोगो की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया जा सकता हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा जल जीवन मिशन के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस योजनान्तर्गत विभागवार कार्ययोजना तैयार की गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि समीक्षा बैठक में उनके द्वारा जो आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका जनपद में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत, अपर जिलाधिकारी टी एस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी आर पी खंडूरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित, परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, ए पी डी विमी जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अगर जानवर को सड़क पर छोड़ा, तो FIR, DM के निर्देश

हल्द्वानी- यहां लगा है लोकल फॉर वोकल का बाजार, महिला स्वयं सहायता समूह ने बनाए एक से बढ़कर एक उत्पाद

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments