A beautiful village in the Himalayan region Bana

‘बात पहाड़ की’ लोकगायक बीके सामंत की कलम से (भाग 1)

खबर शेयर करें -

पहाड़ व पहाड़ के रोज़गार

इस वर्ष 9 November को हमारा राज्य उत्तराखंड अपना बीसवाँ स्थापना दिवस मनायेगा , यानि की हमारा राज्य इसी वर्ष अपनी उम्र के बीस वर्ष पूरे कर लेगा , राज्य के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर साल की भाँति इस साल भी प्रदेश भर में अनेकों सांस्कृतिक व राज्य प्रेम से जुड़े कार्यक्रम होंगे , जो कि होने भी चाहिये , क्यों कि हमारे बुजुर्गों ने इस राज्य की माँग व इसे बनाने में अपना पूरा जीवन खफा दिया , इन राज्य आंदोलनकारियों में कुछ तो हमें छोड़कर चल बसे , व कुछ आज भी जीवित हैं , जो आज जीवित हैं उन में से कुछ पहाड़पुत्रों से विगत दिनों में मुझे भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , इन मुलाक़ातों के दौरान इन सभी से राज्य की माँग से लेकर राज्य के बनने तक व राज्य के मौजूदा हालातों पर मेरी विस्तार से बातचीत हुई , व राज्य को लेकर बेहद ही गहनता से विचार विमर्श हुआ ‘कि इन बीस सालों में हम कहाँ खड़े हैं , हम ने क्या पाया , और क्या खोया , जो पाया तो वह क्यों पाया , और किस क़ीमत पर पाया , जो नहीं पाया , तो वह क्यों नहीं पाया , और उसे पाना क्यों हमारे लिये बहुत ज़रूरी था , है , या नहीं था , ख़ैर इस बारे में कभी विस्तार में अपनी क़लम के माध्यम से आप सभी के समक्ष उन बातचीतों के हर अंशों को रखने की कोशिश करूँगा , और मुझे उम्मीद है कि आप सभी में हमारे इन हिमालय पुत्रों से हुई मेरी बातचीत के अंशों को जानने की उत्सुकता रहेगी .

अब लौटते हैं “ पहाड़ व उस के रोज़गार की तरफ़ ,,

पोर्ट ब्लेयर ,
जी हाँ अंडमान निकोबार, जिसे हम सब कालापानी के नाम से भी जानते हैं ,, वहाँ तक हमारा युवा पहुँच गया है , वो भी मात्र तेरह हज़ार महीने भर की तनख़्वाह के लिये , इसे क्या कहेंगे आप , हमारी जीत , हार , या फिर अवहेलना ,
मेरे तीनों सवाल समाज , सरकार व इस व्यक्ति से भी हैं जो मात्र तेरह हज़ार महीने की नौकरी करने के लिये कालापानी तक पहुँच गया .
लेख ज़ारी है —— ……. अगले भाग में !

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

2 Comments
Inline Feedbacks
View all comments