उत्तराखंड : यहां बस-टैक्सी की भीषण भिड़ंत, छह यात्री घायल

खबर शेयर करें -
  • देवप्रयाग में बस-टैक्सी की भीषण भिड़ंत, छह यात्री घायल

देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग के समीप रघुनाथ होटल के पास हिमगिरी ट्रैवल्स की एक बस और टैक्सी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :RTO गुरुदेव सिंह के निर्देश पर रुद्रपुर और हल्द्वानी के स्वचालित परीक्षण संस्थानों पर छापा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाली भिजवाया गया।

Ad

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही बस और ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैक्सी चालक भजनलाल निवासी रुद्रप्रयाग ने वाहन को गलत दिशा में चलाया, जिससे हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ज़हरीले कारोबार का भंडाफोड़! गोदाम से बरामद हुए 86 सांप

घायलों में मोक्षिका कश्यप (6), कामनी कश्यप (49), सरोज कदम, मुन्नी देवी, राजेश व उनकी पत्नी पूनम शामिल हैं। सभी घायल दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां बड़ा हादसा, बस पलटी दो लोगों की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और घायलों को वाहन से निकालने में भी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की मदद से दोनों वाहनों को क्रेन द्वारा सड़क किनारे हटाया गया और यातायात व्यवस्था बहाल की गई।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें