हल्द्वानी-(School News) KVM स्कूल लामाचौड़ में छात्रों के व्यक्तित्व निखार के लिए आयोजित किए, विभिन्न कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा KVM स्कूल लामाचौड़ में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निखार के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी लगातार की जा रही है। यही वजह है कि छात्र-छात्राओं में दिन प्रतिदिन आत्मविश्वास बढ़ता हुआ दिख रहा है। जिसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अमोला ने बताया कि छात्र-छात्राओं में पढ़ाई का बेहतर माहौल दिए जाने के साथ ही पाठ्य सहगामी क्रियाओ में भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विगत दिनों हुए विभिन्न अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा आगामी 11 सितंबर को स्वरचित काव्य पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है।

प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकला अमोला ने बताया कि विद्यालय में संतुलित तरीके से अकादमिक गतिविधियों एवं अन्य क्रियाकलापों को महत्व दिया जा रहा है विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत बच्चों पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकता दिए जाने को विशेष महत्व दिया गया है। जिस वजह से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments