- वाद -विवाद में डीएवी स्कूल की आरोही प्रथम
हल्द्वानी – आर्य समाज का 133 वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आर्य समाज भवन हल्द्वानी में मनाया गया। इस समारोह के तहत आर्य समाज भवन में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। कार्यक्रम में वैदिक विद्वान डॉ वेदपाल आचार्य ने कहा कि जीवन में संतोष ही परम सुख है। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक पं दिनेश पथिक जी ने सुंदर भजनों से समां बांध दिया। इस समारोह में स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिसमें विभिन्न स्कूलों से आये अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वाद-विवाद में डीएवी स्कूल की आरोही पंत को प्रथम स्थान , दिशा उपाध्याय को द्वितीय स्थान मिला। और निबंध लेखन में डीएवी की वैष्णवी कंयाल को द्वितीय स्थान अविनाश प्रकाश को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। समारोह के अंत आरोही को सर्टिफिकेट,मेडल और 1000 रूपए नकद पुरस्कार का दिया गया। पुरस्कार वितरण माननीय श्री बंसीधर भगत जी, डॉ विनय विद्यालंकार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें