उत्तराखंड: बाबा तरसेम हत्याकांड के आरोपी सरबजीत का एनकाउंटर,दोनों पैरों में लगी गोली

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

बाबा तरसेम हत्याकांड के आरोपी सरबजीत का एनकाउंटर,दोनों पैरों में लगी गोली

काशीपुर (उधम सिंह नगर) – पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को आज काशीपुर में एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : इस जिले में कल छुट्टी के आदेश

पंजाब से किया था गिरफ्तार

पुलिस ने सरबजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था और उसे काशीपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें पुलिस वाहन पलट गया। इस अवसर का फायदा उठाकर सरबजीत ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें सरबजीत के दोनों पैरों में गोलियां लगीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ गाय चराने गए 70 साल के बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला

पहले भी एक आरोपी हुआ था ढेर
इससे पहले, बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को भी रुड़की में एनकाउंटर में मार गिराया गया था। अब दूसरे आरोपी सरबजीत को भी पुलिस ने निशाना बनाया, लेकिन उसे जिंदा ही गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी का जलवा, लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

इस पूरे ऑपरेशन को SOG और पुलिस टीम ने बड़ी मुस्तैदी से अंजाम दिया। अब सरबजीत से पूछताछ की जाएगी ताकि हत्याकांड से जुड़े और साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें