रुद्रपुर- सनसनी वारदात, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में किया ऐसे खुलासा

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर– उधम सिंह नगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में बेहतर कार्य करते हुए महज चंद घंटों में ही गोली मारकर की गई हत्या के सनसनी वारदात का खुलासा किया है।

शनिवार की सुबह 2:30 से 3:00 बजे के आसपास थाना ट्रांजिट कैंप में घर में घुसकर समीर विश्वास नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी आनन-फानन में पुलिस ने कई टीमें बनाकर जांच शुरू की और पुलिस की तत्परता के चलते चंद घंटों में पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए, जब पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई चौक गया क्योंकि समीर विश्वास का हत्यारा कोई और नहीं उसकी खुद की पत्नी और उसका प्रेमी था।

CORONA UPDATE -भारतीय रेल ने 5231 गैर वातानुकूलित डिब्‍बों को आइसोलेशन कोच में बदला

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - बिंदुखत्ता की मनीषा ने 93.4% अंक प्राप्त कर गांव का नाम किया रोशन

पुलिस के मुताबिक मृतक समीर विश्वास की पत्नी श्यामली का दिनेश पुर निवासी विश्वजीत के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग नैन मटक्का चल रहा था, जिसकी भनक समीर को लग गई थी जिसके बाद समीर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को कई बार समझाया लेकिन उन दोनों का प्रेम प्रसंग यूं ही चलता रहा, बाद में समीर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

BREAKING NEWS- फिर फटा कोरोना बम, 3 बजे तक 101 नए मामले, देखिए ताजा हेल्थ बुलिटिन

यही नहीं पति को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी श्यामली ने अपने प्रेमी को घर से ₹50000 की मदद भी पहुंचाई, शुक्रवार देर रात जब समीर विश्वास घर में था तो पति पत्नी और उसके घर में काम करने वाले कुछ लोग सो गए इस दौरान पत्नी ने पति की शराब में नींद की गोलियां मिला दी, पति समीर बरामदे में सोने चला गया बाकी लोग छत पर सो रहे थे जबकि पत्नी श्यामली अपनी मुंह बोली बहन प्रियंका के साथ कमरे में सोने चली गई, जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी को फोन कॉल किया और प्रेमी विश्वजीत राय को गूलरभोज दिनेशपुर निवासी जोकि हाल ही में नारायण कॉलोनी में रह रहा था उसे बुलाया जिसके बाद विश्वजीत ने अपने दो साथी शिबू अधिकारी और महेश सरकार के साथ समीर विश्वास के घर पहुंचकर बरामदे में सो रहे समीर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड- (अभी- अभी) कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

पुलिस ने जब मृतक समीर की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने हत्या में प्रयोग में लाया जाने वाला तमंचा बाइक और कुछ नींद की गोलियां भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) ESI ने उत्तराखंड के 10 अस्पतालो पर की बड़ी कार्यवाही,फर्जीवाड़ा कर रहे दस अस्पताल निलंबित

एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है। कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपये भी अलमारी से निकाल कर दिए थे। सभी चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। महज 8 घण्टे में घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम की घोषणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।

CORONA UPDATE- उत्तराखंड में ये 88 इलाके हैं कंटेनमेंट जोन, यहां कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments