रुद्रपुर : (बड़ी खबर) महापौर ने रूद्रपुर के विकास के लिए शासन से मांगा 100 करोड़ का बजट

खबर शेयर करें -

महापौर ने रूद्रपुर के विकास के लिए शासन से मांगा 100 करोड़ का बजट

  • वर्चुअल बैठक में प्रमुख सचिव के सामने रखा रूद्रपुर के विकास का रोडमैप, कई समस्याएं उठाई

रूद्रपुर। प्रदेश के शहरी विकास सचिव नितीश झा के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान महापौर विकास शर्मा ने रूद्रपुर महानगर की कई समस्याएं उठाई और महानगर के समग्र विकास के लिए शासन से 100 करोड़ का बजट दिलाने का अनुरोध किया।

Ad

शुक्रवार को शहरी विकास सचिव नितीश झा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रदेश भर के निकायों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान निकायों के काम काज की समीक्षा के साथ ही शहरी विकास कार्यक्रम को लेकर व्यापक चर्चा की गयी। शहरी विकास सचिव ने निकायों की समस्याएं जानने के साथ ही उनके समाधान और निकायों के समग्र विकास के लिए रोड मैप और सुझाव भी लिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(दुखद) बेटी को पेपर दिलाने ला रही मां की सड़क हादसे में मौत

रूद्रपुर से वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए महापौर विकास शर्मा ने महानगर की कई समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि सिडकुल की स्थापना के बाद शहर की आबादी काफी बढ़ चुकी है। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या रहती है, जिसके चलते सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यक है। वर्तमान में करीब साढ़े चार सौ से अधिक उद्योग सिडकुल में स्थापित हैं। कूड़ा प्रबंधन को लेकर अभी भी नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काफी कुछ करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब मसीहा बनिए! सड़क हादसे में मदद की तो सरकार देगी 25,000 और सम्मान

जलभराव की समस्या को उठाते हुए महापौर ने कहा बारिश के दौरान जलभराव से आबादी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जल निकासी के लिए कई नाले और नालियों का निर्माण किया जाना है, इसके अलावा फुटपाथ, सीवर लाईन का निर्माण भी होना है। महापौर ने कहा कि नगर निगम में 11 ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल किये गये हैं, जहां पर कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। साथ ही कहा कि रूद्रपुर महानगर कुमाऊ का प्रवेश द्वार होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। इस लिहाज से इस शहर को और सजाने संवारने के लिए वृहद स्तर पर काम करने की जरूरत है। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने पूरा रोड मैप तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने करीब 100 करोड का बजट नगर निगम को जारी करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) CM की सौगात, यहां 100 करोड़ की स्वीकृति उधर शहीद के आश्रितों के लिए बढ़ा फैसला

वर्चुअल बैठक के दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे भी मौजूद थे।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें