DM रंजना राजगुरु

रूद्रपुर- (बड़ी खबर) सार्वजनिक परिवहन सेवा को लेकर DM रंजना राजगुरु ने दिए यह निर्देश, जानिए किन बातों का रखना है ध्यान

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर- उत्तराखण्ड से दूसरे राज्यो के लिये 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे बस सेवा को लेकर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज कलक्टेªट सभागार में सार्वजनिक परिवहन के संचालन सम्बन्धि मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) के निर्धारण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम रूद्रपुर, काशीपुर व काठगोदाम, एआरटीओ रूद्रपुर के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों का संचालन करते समय कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये बसों के संचालन से पूर्व बसों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बसें जगह-जगह नही रूकेगी निर्धारित स्टापेज पर ही रूकेगी। उन्होने कहा कि जनपद में निर्धारित स्थान रूद्रपुर बस स्टेंड, सूर्य चैक पोस्ट काशीपुर व पुलभट्टा चैक पोस्ट पर यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - जंगल की आग हो रही बेकाबू, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत

यह भी पढ़ें हल्द्वानी- इन तीन प्राइवेट अस्पतालों को DM ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए दी स्वीकृति

उन्होने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा प्रारम्भ करने से पहले व समाप्ति पर वाहन के प्रवेश द्वार, हैंडिल, रेलिंग, स्टेरिंग, गियर लीवर, सीट आदि को अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाय। अन्तरराज्यीय व अन्तरजनपदीय यात्रा के दौरान सभी के लिये मास्क या फेस कवर पहनना आवश्यक होगा। उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान पान, तम्बाकू, गुटखा, शराब पर प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने कहा कि थर्मल स्के्रनिंग के दौरान यदि किसी यात्री में कोविड के लक्षण मिलते है तो वाहन चालक उसकी सूचना निकटतम थाने व स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) ESI ने उत्तराखंड के 10 अस्पतालो पर की बड़ी कार्यवाही,फर्जीवाड़ा कर रहे दस अस्पताल निलंबित

यह भी पढ़ें देहरादून- पुलिस विभाग में प्रमोशन, 32 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर देखे लिस्ट

उन्होने एआरएम को निर्देशित किया है कि कोविड-19 से सम्बन्धित बचाव के सम्बन्ध में वाहन चालक व क्लीनर को प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे बस में बैठे यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी दे सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को यात्रा के दौरान बस में अतिरिक्त मास्क रखे ताकि बिना मास्क यात्रियों को मास्क उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होने परिवहन निगम को आपस में समन्वय के साथ बसों का संचालन करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि एक टीम बनाये ताकि कही से भी किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की सूचना मिलने पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को समय पर ईलाज मुहैया कराया जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) कम धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

यह भी पढ़ें नैनीताल-(बड़ी खबर) हैड़ाखान- काठगोदाम, भवाली- नैनीताल और नैनीताल- कालाढूंगी मार्ग 1 अक्टूबर से इतने समय को रहेंगे बन्द, देखें टाइम टेबल, फिर करें यात्रा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments