उत्तराखंड- भारत विरोधी नेपाली गीतों को उनकी भाषा में जवाब दिया इस उत्तराखंडी लोक गायक के गीत “कस्तो भन्यो” ने, तेजी से हो रहा वायरल..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नेपाल बार्डर पर भारत ने सीमावर्ती इलाकों तक पिछले दिनों सड़क बनाए जाने के बाद नेपाल के द्वारा दी जा रही प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है चीन के बहकावे में आकर नेपाल जिस तरह भारत नेपाल के सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पौराणिक रिश्तो के बीच खटास पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रहा है उसका ताजा उदाहरण नेपाल के रेडियो और वहां के गायकों द्वारा भारत विरोधी गीत बजाए जाने से साफ पता चलता है।

उत्तराखंड, कोरोना वायरस से जागरूक करने वाला ये पहाड़ी गीत हो रहा है तेजी से वायरल, आप भी सुने.

हाल ही में नेपाल के गायकों द्वारा नेपाली एफएम और रेडियो स्टेशन सहित यूट्यूब और फेसबुक पर भारत विरोधी गीत ‘लिपुलेख हाम्रो हो’, ‘अल्मोड़ा हाम्रो हो’ जैसे गीत सुनाई दिए। जिसके बाद खासकर उत्तराखंड और नेपाल के लोगों के बीच होने वाले व्यापार और रोटी बेटी के संबंध को कटु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता - (बड़ी खबर) हमलावरों का सीसीटीवी VIDEO, ऐसे गोली मार कर फरार हुवे

रंगीली बिंदी, घागर काई, धोती लाल किनर वाई, हाय हाय हाय रे मिजाता, हो हो होई रे मिजाता…… चला गया उत्तराखंड का ‘हीरा’

इसी का जवाब बड़ी ही शालीनता से लेकर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक भूपेंद्र बसेड़ा द्वारा उनके गीतों का हिसाब उनके गीतों के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से दिया गया है यूट्यूब में आज लांच किया गया यह गीत जिसके बोल हैं ‘कस्तो भन्यो’ गीत गाया गया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 4 मिनट 30 सेकंड के इस गीत में नेपाल के गायक कलाकारों द्वारा भारत विरोधी गीत का उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुखद) दो मासूमों की मौत से कोहराम, ऐसे हुवे हादसे का शिकार

उत्तराखंड- बीके सामंत के नए गीत ‘बिंदुली’ ने मचाया धमाल, टिक-टॉक से लेकर हर किसी की जुबान पर आया यह नया गीत

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक भूपेंद्र बसेड़ा ने खबर पहाड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उनका यह गीत भारत-नेपाल के वर्तमान हालातों पर है और जिस प्रकार नेपाल के गीतकारों और गायकों द्वारा भारत के विरुद्ध गीतों के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है, इस गीत के माध्यम से उसका शांतिपूर्ण जवाब देने की कोशिश की गई है। भारत और नेपाल के मित्रतापूर्ण रिश्ते आदिकाल से हैं और इस समय चीन (ड्रैगन) के भड़कावे में आकर नेपाल भारतविरोधी बयानबाजी करने पर उतारू है तथा भारत के अभिन्न अंग लिपुलेख व कालापानी को अपना बता रहा है। इसी पर आधारित यह गीत उनके द्वारा लिखा व गाया है। संगीत संजय कुमोला द्वारा तैयार किया गया है, जो youtube पर “कस्तो भन्यो” Kasto Bhanyo गीत के नाम से अपलोड किया गया है। इस गीत को काफी सुना व शेयर किया जा रहा है। इस लिंक को क्लिक कर आप “कस्तो भन्यो” Kasto Bhanyo गीत सुन सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अब तक पकड़ा गया लाखों का कैश और हुई इतनी कार्यवाही

“कस्तो भन्यो” Kasto Bhanyo https://youtu.be/dguKLxUskpIhttp://”कस्तो भन्यो” Kasto Bhanyo

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments