indian-railways

रेलवे ने दी राहत भरी खबर काठगोदाम से इन ट्रेनों का संचालन होगा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हुई भारी बारिश रेलवे को भी काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है कई स्थानों में रेलवे ट्रैक भी उखड़ गए हैं तो कहीं स्टेशन में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश के रुकने के बाद मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि इस बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई को टर्मिनेट किया गया। इसके अलावा ट्रेन के प्रस्थान स्थानों में भी बदलाव हुए हैं। ताजा जानकारी इज्जतनगर मंडल से आ रही है। काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में आंशिक संशोधन किया गया हैः-

  • 05013/05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर, 2021 से 07 नवम्बर, 2021 तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा में नकल करने वाले गैंग का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - JEE मेंस में पारस, शुभ, गरिमेश और शुभम का जबरदस्त परफॉर्मेंस

इसके अतिरिक्त 21 अक्टूबर, 2021 से निम्न गाड़ियों को निर्धारित मार्ग एवं समय पर काठगोदाम से चलाया जा रहा है :-

  • 02039/02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी।
  • 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी।
  • 04125/04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी।
  • 05043/05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी।
  • 04690/04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी।
  • 04667/04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी।
  • 02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments