Prime Minister and the President

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर आएंगे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के 25 वर्षों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार भव्य रजत जयंती समारोह की तैयारी कर रही है। यह अवसर और खास होने जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वयं इस आयोजन की शोभा बढ़ाने उत्तराखंड आ सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राज्य की 25 साल की विकास यात्रा को रेखांकित करने के लिए प्रस्तावित विशेष विधानसभा सत्र को संबोधित कर सकती हैं। सरकार और प्रशासनिक अमला इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ पेट्रोल-डीजल से भरा ट्रक खाई में गिरा

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष जुड़ाव रहा है। वे कई बार कह चुके हैं कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है।” इस संदर्भ में राज्य स्थापना की रजत जयंती को वह एक विशेष मौके के रूप में देख रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर उच्च स्तरीय सहमति बन चुकी है, और अब अंतिम अनुमोदन का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) विवाह की प्रोत्साहन राशि दोगुना किए जाने के निर्देश जारी
यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: शराब के नशे में पति बना दरिंदा: पत्नी के सिर पर बोतल और सिलबट्टे से हमला, मौत

9 नवंबर को प्रदेश जब अपने 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मनाएगा तब यह समारोह केवल उत्सव नहीं…बल्कि उत्तराखंड के भविष्य की दिशा तय करने का एक अवसर भी होगा। सरकार की मंशा है कि यह आयोजन सिर्फ सरकारी कार्यक्रम न होकर हर उत्तराखंडी की भागीदारी से एक जनउत्सव बने।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें