पिथौरागढ़- आपदा दे रही गहरे जख्म, दहशत के साये में हर रात

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़- उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के बरम, मेलती, धारचूला समेत कई गांव में बरसात का पानी घुस गया और तबाही मचा दी । वृद्ध लोगों को कंधों पर मुश्किल से तेज बहाव वाले नाले पार करके सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया । पिथौरागढ़ जिले में हिमालय से लगे हुए बरम, मेलती, धारचूला और कुछ अन्य गांवों में तेज बरसात और पहाड़ों से आने वाले पानी ने कहर ढहा दिया । बरसाती नालों ने रौद्र रूप धारण करते हुए घरों में प्रवेश किया । नदियों का बहाव बदलने से घरों के अंदर से पानी गुजरने लगा । पहाड़ी क्षेत्र में जारा, जिबली और मेलति गांव में बादल फटने और मकान दबने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जनता दरबार में डीएम का सख्त तेवर, अनुपस्थित अधिकारियों को भेजा नोटिस!

मोरी, उपरगड़ा और सीलिंग सहित कई इलाकों में भूस्खलन ने सब कुछ तबाह कर दिया है। मोरी गांव में भी 2 बोलेरो जीप मलबे में दब गई। मंगलवार सुबह 4 बजे के बाद हुए इस तांडव से सैकड़ों लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए । क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी और प्रसाशन की पहल पर सेना ने कुछ इलाको में मोर्चा संभाला है और राहत बचाव कार्य शुरू किये गए हैं । धारचूला और मुनस्यारी से जौलजीबी तक का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। कई घरों में दरारें आ गई हैं । नदी नालों का जलस्तर ऊंचे पुलों को छूने को तैयार हैं । लोगों ने पूरी रात डर के साए में काटी विधायक हरीश धामी ने प्रभावित गांव का दौरा किया और मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार से सेना और हेलीकॉप्टर भेज कर प्रभावित इलाके में मदद पहुंचाने की गुहार लगाई। मंगलवार की रात्रि भी पूरे इलाके में भारी बरसात हुई भूस्खलन की चपेट में आ रहे गांव में लोगों ने पूरी रात खड़े रहकर दहशत में काटी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हल्द्वानी-नैनीताल में, ट्रैफिक डायवर्जन और नया रूट जानें
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें