देश भर में अब तक 197 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है साथ ही 22 मार्च को जनता के कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में दो और कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच पॉजिटिव आई है, अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से जांच के लिए आए सैंपल मैं आज दो और सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को कोरोना के 39 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 37 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए और दो देहरादून के मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं, अब राज्य में 3 लोग ऐसे हैं जिनको को रोना वायरस होने की पुष्टि है।

बताया जा रहा है कि जिन दो कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हुई है वह दोनों देहरादून के प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी हैं जो हाल ही में रूस स्पेन की यात्रा में गए थे इन्हीं अधिकारियों के एक साथी को इससे पूर्व में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है, कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देख कर सरकार पूरी तरह प्रदेशवासियों से सजग रहने की अपील कर रही है
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें