नैनीताल: CM ने बैठक में ही इस अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश दिए

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल में कुमाऊं मंडल स्तरीय अधिकारियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ देर रात तक चली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनता दरबार और चौपालों के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित करें तथा योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले

जल जीवन मिशन के अंतर्गत उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी द्वारा शिकायत करने पर काशीपुर में अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बैठक में जनता को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। मानकों से विचलन या अनावश्यक देरी की स्थिति में संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी

कैंची धाम में आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ट्रैफिक, पार्किंग, चिकित्सा और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुबह 10 से 1 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले लोग सहज रूप से मिल सकें और अपनी समस्याएं रख सकें। साथ ही नियमित जनसुनवाई, समाधान केंद्रित कार्यशैली और कैंपों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें