नैनीताल :(बड़ी खबर) DM ने इन विकासकार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल : जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यालय सभागार कक्ष, नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने जमरानी बांध परियोजना सहित सैनिटोरियम- भवाली-कैंचीधाम बाईपास सड़क निर्माण एवं मानस खंड मंदिर माला योजना अंतर्गत नैना देवी मंदिर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

जमरानी बांध परियोजना जो जून 2029 में पूर्ण होनी है की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान में किए जा रहे निर्माण कार्यों के साथ ही टनल निर्माण कार्य, पुनर्वास, भूमि अधिग्रहण की स्थिति, मुआवजा वितरण, गूलों एवं नहरों के सुधारीकरण व निर्माण कार्यों के साथ ही बांध परियोजना हेतु विद्युत लाईन बिछाए जाने, अमृतपुर कैलाश द्वार से परियोजना स्थल तक सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

टनल निर्माण की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक परियोजना महेश खरे ने अवगत कराया की वर्तमान तक 800 मी टनल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष में कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय पर परियोजना में कार्य पूर्ण हो इस हेतु प्रतिदिन के कार्य करने का जो लक्ष्य निर्धारित है उसी के अनुरूप कार्य की प्रगति हो इस हेतु अधिकारी प्रत्येक दिन किए गए कार्यों की समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने कहा सरकार की यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, इस निर्माण कार्य को अधिकारी गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्धारित समय जून 2029 तक इसे पूर्ण पर कराएं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बांध निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण संबंधी पुनर्वास व मुआवजा राशि वितरण आदि प्रक्रिया के सबन्ध में की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी अधिकारियों से ली। साथ ही कहा कि इन सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उपजिलाधिकारी नैनीताल तथा महाप्रबंधक जमरानी बांध परियोजना तीनों अधिकारी टीम के साथ गांव में जाकर कैम्प लगाकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को खनन सुधार में मिली 100 करोड़ की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि

इस दौरान जिलाधिकारी ने बांध प्रभावित परिवारों हेतु किच्छा में निर्माणाधीन कॉलोनी के निर्माण कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की और भवनों के निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अमृतपुर कैलाश द्वार से बांध निर्माण स्थल तक 8 किलोमीटर सड़क मार्ग में किए जाने वाले सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली। इस संबंध में बांध परियोजना महाप्रबंधक ने अवगत कराया कि उक्त मार्ग में डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य किया जाना है इस दौरान सड़क को कुछ दिन हेतु बड़े वाहनों विशेष रूप से खनन कार्य में लगे बड़े वाहनों के संचालन के लिए पूर्णतया बंद करना होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक, उप जिलाधिकारी नैनीताल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की टीम गठित करते हुए तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर उक्त कार्य को यथासमय पूर्ण कराए जाने हेतु बांध परियोजना के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश महाप्रबंधक को दिए।

इस दौरान जमरानी बांध परियोजना हेतु बिछाए जाने वाली 32 केवी विद्युत लाइन निर्माण की भी प्रगति की समीक्षा की गई। विद्युत विभाग से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया की ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन बिछाए जाने हेतु कुछ विवाद के कारण विद्युत लाइन बिछाए जाने का कार्य नहीं हो पा रहा है इस संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नैनीताल, महाप्रबंधक बांध परियोजना एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की वह शीघ्र ही गांव में जाकर ग्रामीणों से वार्ता कर उक्त समस्या का समाधान करते हुए विद्युत लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रारंभ कर शीघ्रता से उसे पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 170.13 करोड़ रुपये

बैठक के दौरान जिलाधिकारी
ने माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण सड़क भवाली-सेनीटोरियम से रातीघाट (कैंचीधाम बाई पास) सड़क मार्ग की भी समीक्षा की। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग नैनीताल से आए अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया की उक्त मार्ग कुल 18.02 किलोमीटर की लंबाई का है जिसमें से वर्तमान तक 8 किलोमीटर सड़क को पक्का कर डामरीकरण भी कर लिया गया है। शेष 10.2 किलोमीटर मार्ग में कटिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। वर्तमान में कलमठ, सुरक्षा दीवार निर्माण आदि कार्य गतिमान है। उक्त मार्ग कोभवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने हेतु 74 मीटर स्पान का मोटर पुल का निर्माण होना है जिसकी डीपीआर तैयार का शासन को भेजी गई है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की वह शीघ्र ही शासन में संपर्क करते हुए पुल की स्वीकृति करने की भी कार्रवाई भी करें।

उन्होंने कहा कि काटी गई सड़क मार्ग में दीवार, पुलिया, स्कबर एवं एवं निर्माण कार्यों को तेजी से करते हुए द्वितीय चरण के कार्यों को कराए जाने की भी कार्यवाही की जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने कैचीधाम मंदिर के निकट पार्किंग निर्माण, पैदल पुल निर्माण, श्रद्धालुओं हेतु पाथवे निर्माण, ध्यान केंद्र निर्माण की भी प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया की उक्त कार्य हेतु 40 करोड रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें से 45% कार्य पूर्ण हो गया है अन्य कार्य तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एक योजना से पलायन रोकेगी उत्तराखंड सरकार, पढिए पूरी जानकारी

इस दौरान जिलाधिकारी ने नैनीताल जिला मुख्यालय में प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर परिसर में मानस खंड मंदिर माला परियोजना अंतर्गत कराए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य की प्रगति की भी जानकारी की। इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि इस कार्य हेतु कुल 11 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई जिसमें से लगभग 80% कार्य पूर्ण हो गए हैं शेष कार्य गतिमान हैं। साथ ही नैनीताल के मल्लीताल एवं तल्लीताल सहित विभिन्न चौराहों के सौंदर्यकरण एवं चौड़ीकरण कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए की राष्ट्रीय राजमार्ग में कहीं पर भी सड़क पाले आदि से खराब या क्षतिग्रस्त हो जाती है तो तत्काल उसे ठीक किया जाए कहीं पर भी सड़क में गढ्ढा न हो।

जिलाधिकारी ने भवाली बाईपास पर निर्माणाधीन मोटर पुल निर्माण की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए तत्काल कार्य पूर्ण करते हुए उसका संचालन करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सेनेटोरियम से भीमताल बाईपास की स्थिति, पदमपुरी-धानाचुली मार्ग सुधारीकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय, जमरानी बांध परियोजना के महाप्रबंधक महेश खरे, उप महाप्रबंधक ललित कुमार, अभय पंत, अधिशासी अभियंता लोनिवि रत्नेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें