सैन्य सम्मान के साथ 12 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार वीरेन्द्र सिंह को दी गई अंतिम विदाई।
देवाल(चमोली)- आज शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ चौड़ गांव निवासी 35 वर्षीेय हवलदार वीरेन्द्र सिंह को अंतिम विदाई दी गई, हवलदार वीरेन्द्र सिंह 12वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे, वर्तमान में उनकी तैनाती लैंसडाउन में थी,दो दिन पहले ही वह यूनिट से दस दिन की छुट्टी लेकर गांव पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को वह गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गए, गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई, गांव के अन्य लोग उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ला रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस अनहोनी की खबर सुनकर पूरा गांव ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र सन्न रह गया, इस तरह की अनहोनी घटित होने के कारण बीते दिन गांव के बहुत कम लोग वोट करने गए, मतदान स्थल पर भी सन्नाटा पसरा रहा।
सेना के जवान वीरेन्द्र सिंह कोटड़ी को आज शुक्रवार को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई,इससे पहले सेना की टुकड़ी चौड़ गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंची और जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर तथा मातमी धुन बजाकर अपने साथी जवान को अंतिम सलामी दी, इस मौके पर 6 ग्रेनेडियर रुद्रप्रयाग से,1 अफसर मेजर, 2 जेसीओ सहित 20 जवान 2 सैन्य वाहनों से उनका पार्थिव शरीर लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान हर किसी शख्स की आंख नम हो गई,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव के पैतृक शमशान घाट बोरागाड़ पर हवलदार वीरेंद्र सिंह कोटड़ी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
हवलदार वीरेन्द्र सिंह कोटड़ी अपने पीछे अपने पिता भजन सिंह, मां पार्वती देवी के साथ पत्नी रेखा देवी और दस वर्षीय बेटा प्रतीक व बेटी पलक को छोड़ गए, उनके दोनों बच्चे जुड़वां हैं, अपने पिता की असामयिक मौत की खबर सुनकर बच्चे सन्न हैं, वहीं हवलदार वीरेन्द्र सिंह की मां पार्वती देवी और पत्नी रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है,बीच-बीच में वह गम में बेहोश हो रही हैं, गांव के लोग उन्हें सांत्वना दिला रहे हैं,कुल मिलाकर सेना के जवान की अचानक इस तरह जिदंगी से जंग हारने से हर कोई कोई सन्न है, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिस घर में पिछले कई दिन से चुनावी कौतूहल बना हुआ था,वहां घर के हर कोने में अब अंधेरा सा पसरा हुआ है.परिवार वालों को भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका जो लाडला बेटा छुट्टी लेकर घर आया हुआ था, वह अब उनके बीच नहीं रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: डंपर ने मारी रेलवे लाइन को टक्कर, घंटों थमी पैसेंजर ट्रेन
उत्तराखंड: यहाँ पुलिस ने कैंटर से 44 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फुट ओवर ब्रिज का किया उद्धाटन
उत्तराखंड: हजारों किसानों को मिलेगा Kisan Credit Card और पशुधन योजनाओं का लाभ
उत्तराखंड मे यहाँ बोरे में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप
उत्तराखंड: पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने छात्रों को डिग्री और मेडल किए प्रदान
उत्तराखंड: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन बने दून सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट
नैनीताल : यहां टेम्पो ट्रैवलर एक्सीडेंट, 2 की मौत, एक लापता 15 घायल
हल्द्वानी : कॉलटैक्स के पास नहर में गिरा व्यक्ति,पुलिस और जल पुलिस की तलाश जारी
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
