JEE Advanced 2021- जेईई एडवांस परीक्षा कल, स्टूडेंट्स यहां पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

खबर शेयर करें -

JEE Advanced 2021-3 अक्टूबर यानी कल रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित हो रही है और इस साल परीक्षा का संचालन आईआईटी खड़कपुर द्वारा किया जा रहा है एग्जाम से पहले संस्थान द्वारा परीक्षा में बैठने जा रहे उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

सबसे पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ ही हॉल में एंट्री होगी, लिहाजा जिन लोगों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ एक मूल पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र भी लेकर आना होगाJEE Advanced 2021।

परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करें। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां चलते ट्रक में लगी आग, धू धू कर जला

उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में केवल एक पेंसिल, पेन, ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी पीने की अनुमति होगी। परीक्षा हॉल के अंदर ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, वॉलेट, हैंडबैग जैसे सामान की अनुमति नहीं होगी।JEE Advanced 2021

परीक्षा शुरू होने से पहले सीट, मॉनिटर, वेब कैमरा, माउस सहित बैठने की जगह पर नजर रखी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें अपने हाथों को साफ करना होगा।JEE Advanced 2021

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ लापता व्यक्ति की नहर में मिली लाश, इलाके में मचा हडकंप

उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा समाप्त होने के बाद निरीक्षक के निर्देश की प्रतीक्षा करनी चाहिए और परीक्षा हॉल में भीड़ नहीं लगानी चाहिए। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकािरक वेबसाइट पर विजिट करें।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें