RAHUL TEWATIYA

IPL 2020- 6 साल बाद राहुल तेवतिया को मिला यह सम्मान, बल्ले से कर रहे छक्कों की बौछार

खबर शेयर करें -

IPL 2020- इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया दर्शकों की विशेष पसंद बने हुए हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में अब तक 7 मैचों में से तीन मैच जीते हैं और तीनों ही मैचों में राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपनी टीम के लिए जीत का पर्याय भी बने हैं। और उन्हें आईपीएल में पहली बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला है और इस अवार्ड के लिए उन्होंने 6 साल तक संघर्ष किया और इंतजार किया।

उत्तराखंड- पहाड़ की बेटियां एकता और मानसी इस T-20 चैलेंज में धमाल मचाने को तैयार

दरअसल राहुल तेवतिया साल 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू में आए थे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अब तक 27 मैच खेले हैं लेकिन पहली बार उनको 6 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को लगभग एक हारे हुए मैच से जीत दिलाई और सबसे खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स में जिस दिन भी राहुल तेवतिया की परफॉर्मेंस बेहतर रही है उसी दिन राजस्थान रॉयल्स मैच जीती है।

IPL 2020- किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पर बोझ बना 10 करोड़ का यह ऑलराउंडर

राहुल तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ दिलाई थी जब सीएसके को 16 रनों से हराया था उस मैच में राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजी में 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज करने के लिए उत्तरी राजस्थान रॉयल की टीम मैं राहुल तेवतिया ने तब पूरा मैच पलट दिया जब एक ओवर में 5 छक्के जड़े और मैच किंग्स इलेवन पंजाब के हाथ से निकालकर राजस्थान की झोली में डाल दिया उस मैच में 31 गेंदों में 53 रन की पारी खेली गई थी इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी राहुल तेवतिया ने महज 28 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उनको इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।

IPL 2020- आईपीएल में असंभव सा कैच करने वाले इस खिलाड़ी को देख सभी हैरान, जानिए कौन है यह 12वां खिलाड़ी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments