thaal sewa

उत्तराखंड में चर्चाओं में है ये संस्था, जिसने लॉकडाउन (LOCKDOWN) में अब तक एक लाख लोगों को भोजन कराया

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोनावायरस Coronavirus के प्रकोप के साथ ही शुरू हुवे लॉकडाउन Lockdown में सरकारी सिस्टम को छोड़कर जो भूमिका सामाजिक संस्थाओं ने निभाई उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता, मानव सभ्यता के इस संकटकाल में कोरोनावायरस के महामारी से ज्यादा संकट लोगों को दो वक्त की रोजी रोटी का था, इधर-उधर फंसे लोग भोजन की आस में सरकार और सामाजिक संस्थाओं की ओर टकटकी लगाए हुए थे तब राज्य में सरकारी सिस्टम के अलावा बड़े पैमाने पर मानवता की रक्षा को कई समाजसेवी संस्थाएं सामने आई इनमें से एक संस्था है ‘थाल सेवा’ (Thaal Seva) जैसा नाम उससे कहीं बड़ा काम, इस संस्था ने कुमाऊ के प्रवेश द्वार और सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में हर भूखे तक भोजन पहुंचाने का जिम्मेदारी से पालन किया। इसी वजह से यह संस्था आज उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गयी है । एक बेहतर मकैनिज्म में के चलते इस संस्था ने गरीब असहाय और जरूरतमंद की चरणबद्ध तरीके से मदद की वो काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) गजब की सोसाइटी, साफ सफाई की जिम्मेदारी में जीरो, अब लगा अर्थ दंड

CORONA UPDATE – सीमांत क्षेत्र के इस इलाके में दो सगे भाई निकले कोरोना पॉजिटिव, टेंशन में इलाके के लोग

लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन के टीम ‘थाल सेवा‘ (Thaal Seva) ने 23 मार्च से अब तक लॉकडाउन के कोरोना संकट में रोजाना जरूरत मन्दों को निःशुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवाये है । थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि अब तक एक लाख भोजन पैकेट्स थाल सेवा ने कोरोना संकट में बना कर वितरण किये है , जिसकी प्रतिदिन सूचना प्रशासन को अवगत करवाई गई ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अब खुली हवा में सांस लेने के लिए भी चुकाना होगा भारी शुल्क

CORONA UPDATE- नैनीताल के बाद अब देहरादून रेड ज़ोन के करीब, आंकड़ो में भी बना टॉप पर


थाल सेवा के एक लाख भोजन पैकेट पूरे होने पर डी.आई.जी. पुलिस कुमाऊं जगत राम जोशी ने टीम थाल सेवा का मनोबल बड़ाया और थाल सेवा में लगातार अपनी सेवा दे रहे 46 सेवादारों को करोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया । ये वो लोग थे जिन्होंने भोजन पैकिंग और वितरण में सहयोग किया । साथ ही टीम थाल सेवा द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगों की ट्राई-साइकिल पर छतरी लगाने की सेवा भी की गई , जिससे साइकिल चलाने वाले को धूप व बारिश में दिक्कत न हो । 6 असहाय ट्राई-साइकिल चालकों के साइकिल पर छतरी लगाकर डी.आई.जी. जगत राम जोशी द्वारा राशन किट , मास्क , साबुन , आदि की सेवा भी प्रदान की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ पूर्व विधायक समर्थकों ने स्कूल में ताला जड़कर छात्रों और शिक्षकों को किया बाहर

हल्द्वानी- मंगल पड़ाव की फुटकर मंडी खोलने की उठी मांग, बेरोजगारी हावी हो रही पेट पर


टीम थाल सेवा द्वारा पक्षियों के लिए गर्मी के इस मौसम से निजात पाने के लिए दाना सेवा भी शुरू की गई है , जिसमें प्रथम चरण में 50 लोगों को 2 मिट्टी के बर्तन व एक पैकिट बाजरा देकर सेवा की शुरुआत की , जिसमें वह अपनी छतों पर बाजरा व पानी भरकर रखकर बेजुबान परिंदों की सेवा कर सकें । उस अवसर पर डीआईजी जोशी ने टीम थाल सेवा को सेवा मिशन में नित्य नए प्रयोग करने की सलाह सुझाव दिए और उनके जज़्बे को सलाम भी किया ।

CORONA UPDATE- भारत मे कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 9971 नए मामले , 287 की मौत, देखिये आंकड़े

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें