हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को आगे बढ़ाते हुए कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग ने मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 5 मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर से Tramadol के 947 कैप्सूल बरामद हुए…जिसके चलते फर्म को मौके पर ही सील कर दिया गया।
इस अभियान का संचालन आईजी कुमाऊँ मण्डल और स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देशों पर किया गया। कार्रवाई में औषधि विभाग, SOTF (कुमाऊँ परिक्षेत्र), तहसील प्रशासन और बनभूलपुरा थाना पुलिस की टीम शामिल रही।
मुख्य बिंदु:
5 मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण
3 में अनियमितताएँ मिलने पर नोटिस जारी
1 मेडिकल स्टोर बंद, लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति
947 Tramadol कैप्सूल बरामद
फर्म मालिक ने नहीं दिखाए बिल
KGN मेडिकल स्टोर के मालिक मोहम्मद आसिम पुत्र सरताज हुसैन से बार-बार पूछे जाने पर भी किसी प्रकार के बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके चलते फर्म के विरुद्ध NDPS एक्ट, 1985 के तहत अलग से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
फर्म को सील किया गया, लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति
औषधि नियंत्रक विभाग ने फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति दी है। साथ ही कानूनी कार्यवाही हेतु NDPS एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा रहा है।
कार्रवाई में सम्मिलित टीमें:
औषधि नियंत्रक विभाग से:
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट (नैनीताल)
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार (ऊधमसिंहनगर)
औषधि निरीक्षक अर्चना उप्पल गहतोडी (नैनीताल)
औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला व निधि शर्मा (ऊधमसिंहनगर)
तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट
SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र से:
उप निरीक्षक पूरन मर्तोलियो
हे.का. मुजफ्फर अली
हे.का. पंकज कंडारी
थाना बनभूलपुरा से…..
उप निरीक्षक मनोज यादव
कांस्टेबल दिलशाद
कुमाऊँ पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि नशे का कारोबार और अवैध दवाओं की बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को मजबूती देने की दिशा में एक और प्रभावी कदम है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें