DM NAINITAL

हल्द्वानी- जब इस कार्य को देख CM रावत ने जिलाधिकारी संविन बंसल की पीठ थपथपाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- एक बार फिर सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिह रावत जिलाधिकारी सविन बंसल की पीठ थपथपा गये। हुआ यूं कि गुरूवार को बेस चिकित्सालय में लोकार्पण कार्यक्रम मे पहुचे मुख्यंमत्री रावत बेस अस्पताल को हाईटेक एवं आधुनिक उपकरणों से सुसजिज्जत होने पर काफी खुश नजर आये और उन्होने बेस चिकित्सालय के डाक्टरों से पूछा यह चमत्कार कैसे हुआ। बेस के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह सब जिलाधिकारी बंसल की मेहनत एवं उनके जनस्वास्थ्य के प्रति समर्पण पर आधारित उपलब्धि है। जिलाधिकारी ने बेस को जो नये आधुनिकतम उपकरण दिये है उससे उनमे कार्य करने का नया जज्बा जागा है और निश्चय ही उनकी कार्य कुशलता एवं क्षमता मे भी वृद्वि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक ओर गौला का सर्वे, दूसरी तरफ बड़े आंदोलन की चेतवनी

यह भी पढ़ें हल्द्वानी- CM रावत ने हल्द्वानी वासियों को दी 11926 लाख की सौगात, 1822 करोड़ से बनेगी रिंग रोड, जानिए विस्तार से


इस पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सविन एक ऐेसे लोक सेवक है जो जनस्वास्थ्य के साथ ही जनसेवा में विश्वास रखते है। उन्होने जनपद नैनीताल को स्वास्थ्य के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नैनीझील संवर्धन तथा विकास कार्यो के क्रियान्वयन मे विशेष सराहनीय योगदान किया है। इसके लिए सविन तथा उनके सभी सहयोगी अधिकारी प्रशंसा के पात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 10 जिलों के लिए बारिश का तात्कालिक अलर्ट

यह भी पढ़ें देहरादून- राज्य में कब-कब कैसे खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

गौरतलब है कि आम गरीब आदमी को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कुमांऊ के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी मे स्थापित सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय की एक साल के भीतर युवा जिलाधिकारी सविन बंसल ने कायाकल्प कर दी है। जनस्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील एवं गम्भीर जिलाधिकारी बंसल ने दिनरात परिश्रम कर बेस चिकित्सालय को प्रदेश के आधुनिकतम चिकित्सालय की श्रेणी मे ला खडा कर दिया है। DM बंसल की मेहनत का परिणाम हुआ है कि बेस चिकित्सालय की ओपीडी दोगुनी से चैगुनी तक हो गई है। अति आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणोें से सुसज्जित बेस चिकित्सालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने चिकित्सालय का भ्रमण कर लगभग 2 करोड से अधिक की लागत से स्थापित उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिकतम जांच उपकरणों, आधुनिक अल्ट्रासाउन्ड मशीन, एक्सरे मशीन, ब्लड सेपरेटर यूनिट, एलाइजा मशीनों का लोकार्पण किया। गौरतलब है कि वांछित धनराशि जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न मदों एवं योजनाओं से जुटाई इसके साथ ही उन्होने समय-समय पर अनुश्रवण कर बेस चिकित्सालय को हाईटेक चिकित्सालय के रूप मे परिवर्तित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -अगर वाहनों के लिए VIP नंबर चाहिए, तो ऐसे ऑनलाइन लगाए बोली

यह भी पढ़ें उत्तराखंड- (हादसा) टिहरी-श्रीनगर राजमार्ग पर मैक्स झील में समाई, एक शव निकाला गया बाकी तलाश जारी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments