हल्द्वानी– कहते हैं मेहनत और लगन से निरंतर परिश्रम करते रहो तो सफलता जरूर मिलती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों ने जिन्होंने अथक मेहनत और परिश्रम से उत्तराखंड की अंदर-19 में स्थान पाया है गांव की बेटियों की उपलब्धि पर आज हर कोई गर्व कर रहा है क्योंकि उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर-19 में जिला – उधम सिंह नगर के ग्राम- जवाहर नगर (नगला पंतनगर) की बेटी कुमारी – कल्पना वर्मा D/o श्री उमेश वर्मा एवं जिला – नैनीताल (बिंदुखट्टा शास्त्री नगर) निवासी कुमारी – वैशाली तुलेरा D/o श्री सुरेंद्र सिंह तुलेरा का चयन चयन हुआ है और सबसे खास बात यह है कि ग्रामीण इलाके की क्रिकेट अकादमी में मेहनत करने के बाद इस मुकाम पर पहुंची है। क्रिकेट अकादमी ( श्रीमती – अमृति देवी क्रिकेट अकादमी जवाहर नगर) एवं कोच – को बहुत-बहुत बधाइयां, और टीम में सिलेक्ट हुई इन बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें