हल्द्वानी- यहां कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत, परिजनों में कोहराम

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लंबे समय से नगर में निवास करने वाले रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में विभाग में तकनीशियन के पद पर तैनात रमन सिंह मीणा की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया उक्त कर्मचारी की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इधर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। विदित रहे कि लालकुआं रेलवे कालोनी निवासी 53 बर्षीय रमन सिंह मीना रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे,।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - सीआईएससीई 10वीं व 12वीं के नतीजे आज

दोपहर करीब 12 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन स्थित पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान उनके अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद वह बेहोश हो गए, हड़बड़ाएं मौजूद कर्मचारी उन्हें स्थानीय रेलवे अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां रमन सिंह मीना को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों का चिकित्सकों का कहना था कि रमन सिंह की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है, फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को शव सौंप दिया है, मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित एक पुत्री और तीन पुत्र हैं जो कि देर शाम अपने पैतृक गांव से लालकुआं पहुंच गए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments