शैमफोर्ड स्कूल में काव्य कुम्भ-2025 का भव्य आयोज
हल्द्वानी : शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी में मंगलवार को हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में काव्य कुम्भ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकडेमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। काव्य कुंभ में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक बाल कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं से सभी श्रोताओं का खूब मन मोहा। बाल कवियों द्वारा वीर, हास्य, शृंगार एवं करुण रस से भरी रचनायें प्रस्तुत की गई। बच्चों ने माँ, बेटियाँ, सैनिकों, पहलगाम हमले, हमारा भारत देश महान, महाकुंभ, छत्रपति शिवाजी, प्रकृति, प्राकृतिक आपदाओं, फलों, विद्यार्थी जीवन, सोशल मीडिया आदि पर अपनी मधुर स्वरचित कविताओं से सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बाल कवियों ने समाज में बढ़ते बालिका अपराधों जैसे जरूरी विषयों पर कविता का प्रस्तुतिकरण कर सभी श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कविताओं की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है जो बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक है। उन्होंने काव्य कुम्भ के आयोजन के लिए हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी की सराहना की और बताया कि गौरव त्रिपाठी साहित्य के क्षेत्र में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा काव्य कुम्भ प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करते है। उन्होंने प्रतिभागी सभी विद्यालयों का भी आभार प्रकट किया। काव्य कुम्भ में लेक्स इंटरनेशनल, द आनंद एकेडमी, द ओरियन स्टार्स स्कूल, केवी कान्वेन्ट स्कूल, सनबीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट ल्यूक्स स्कूल, द मास्टर्स स्कूल के बाल कवियों ने प्रतिभाग किया।
ऐकडेमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में कविताओं के लेखन एवं वाचन की प्रेरणा देना है तथा साहित्य के प्रति रुचि पैदा करना है। काव्य कुम्भ कविताओं के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभक्ति, धर्म, महिलाओं के प्रति सम्मान करने की भावना को जागृत करने का एक मंच है, जिससे सकल समाज में यह भावनायें प्रसारित हो सकें। गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को काव्य पाठ का विषय चुनने, उसके प्रस्तुतीकरण, लयबद्धता एवं अपनी भावनाओं को श्रोताओं तक कैसे पहुंचाया जाय संबंधी टिप्स दिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय की चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, ऐकडेमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट एवं प्रधानचार्या संतोष पांडे, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाल कवियों का उत्साहवर्धन किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
