हल्द्वानी– हल्द्वानी के जजफार्म में रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में धर्मेंद्र कश्यप पंचशील कॉलोनी पीलीकोठी के रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कुछ दिन पहले जजफार्म में रहने वाले रिटायर्ड एसडीएम के घर में चोरी हुई थी।
जिसमें एसओजी की टीम कम कर रही थी सीओ भूपेंद्र धोनी के नेतृत्व में एसओ मुखानी, काठगोदाम पूरे मामले के खुलासे के लिए लगे हुए थे, एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 2 अंगूठी, कान की टॉप्स मंगलसूत्र समेत कई सारे आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ₹1000 धनराशि भी पुलिस ने बरामद किए हैं, चोर ने उनके यहां पहले पुताई काम किया था,ऐसे में उसको एसडीएम के घर के बारे में पूरी जानकारी थी, इससे पहले धर्मेंद्र तीन मामलों में मुकदमा हुआ,पीछे के गेट का तोड़ा गया,लेकिन सफलता नहीं मिली तो उसके बाद वह मिल गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर रखें संदूक से ज्वेलरी और नगदी चोरी करके भाग गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें