bishtudhyog

हल्द्वानी-मात्र 10 हजार से ऐसे शुरू करें अपना काम, कमाये हर महीनें लाखों

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- अगर आप आपना खुद का काम शुरू करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप मात्र 10 हजार से अपना काम शुरू कर सकते है। इस काम में बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी (बिष्ट उद्योग) bishtudhyog आपकी पूरी मदद करेंगी। हल्द्वानी के कमलुवागांजा स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी आपकों यह सुविधा दे रही है। पिछले एक दशक से बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी से जुडक़र सैकड़ों लोग स्वरोजगार कर रहे हैं।

देहरादून- शासन ने 2 IAS अधिकारियों के किए तबादले, इस जिले के DM को हटाया

मात्र 10 हजार रूपये में आप रुई बत्ती, कैंडल, पेपर, दोना प्लेट, चप्पल जैसे उद्योगों को शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते है। बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी (बिष्ट उद्योग) bisht udhyog प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अपने खास ऑफर के साथ मशीन बनाने का काम कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें। इसके अलावा अगरबत्ती, धूपबत्ती, रूई बत्ती, साबुन-सर्फ, पेपर बैग, हेयरबैंड-रबड़, तीन तरह की अगरबत्ती, कच्चा माल, कील, मसाला, कपूर, पेपर दोना प्लेट, पेपर कप गिलास, वूलन बैग, गोबर से लकड़ी, रबड़ी आदि मशीनें बनाने का काम कर रही है। कंपनी में मशीनों के साथ-साथ कच्चा माल एवं पूर्व काम के ट्रेनिंग करायी जाती है ताकि किसी तरह की समस्या न हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 सितंबर को आधार, आयुष्मान, श्रमिक कार्ड…सब बनेंगे एक ही जगह, जानिए कहा ?

चंपावत- सीएम त्रिवेंद्र रावत का 7 नवंबर को चंपावत दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सैकड़ों लोग उनकी कंपनी से सेवा ले रहे हैं। वह घर-घर जाकर भी कंपनी लोगों को सेवा दे रही है। यूं तो हम पूरे भारत में सेवा दे रहे हैं लेकिन पहाड़ों में युवाओं को मंच देने में एक अलग खुशी मिलती है। इसी सोच के साथ बिष्ट उद्योग की स्थापना की गई थी। इसके अलावा हम पर्यावरण को शुद्ध रखने पर भी जोर देते हैं और पेपर का दोबारा इस्तेमाल कैसे किया जाए ये भी हम अपने ग्राहकों को सिखाते हैं। अगर आपकों भी स्वरोजगार से संबंधी कोई भी जानकारी या कोई मशीन खरीदनी है तो http://www.bishtudhyog.com/ (बिष्ट उद्योग) bisht udhyog जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ऑनलाइन ऑडर भी करती हैं। आप अपना स्टार्टअप 14999 से शुरू कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए 9639565309, 9720412107 और 9917995494 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बधाई) गगन त्रिपाठी को मिला लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025

हल्द्वानी- धान क्रय केंद्रों पर अगर हुई अनियमितता तो DM करेंगे ये बड़ी कार्यवाही

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें