प्राइवेट स्कूलों में फीस वसूली को लेकर शुरू हुई जांच

हल्द्वानी- अब इन प्राइवेट स्कूलों में फीस वसूली को लेकर शुरू हुई जांच

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस के सम्बन्ध में अभिभावकों व अन्य द्वारा की गई शिकायतोें को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा विकास खण्ड हल्द्वानी के निजी स्कूलोें की फीस सम्बन्धी जांच कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये गये थे। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने अधिक तथा जबरन फीस लेने की शिकायत की जांच हेतु शिक्षा अधिकारियोें की चार टीमें गठित कर द्वितीय चरण की जांच प्रारम्भ की।

यह भी पढ़ें हल्द्वानी- (बड़ी खबर) अब सस्ती दवाइयों के चक्कर मे नहीं खाने पड़ेंगे गरीबो को इधर-उधर धक्के, DM के प्रयास से गरीब लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा


मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता द्वारा शिक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने द्वितीय चरण में बुधवार को जांच केन्द्र दीक्षांत इन्टरनेशनल स्कूल, सी ग्रीनवैली स्कूल, होली ट्रिनीटी पब्लिक स्कूल लालकुआ, किंगफोर्ड स्कूल कुसुमखेडा मे क्षेत्र की 20 निजी स्कूलों में 10 बजे से 2 बजे तक 11 बिन्दुओं पर जांच की गई तथा 11 बिन्दुओं की सूचना का अभिलेखो से मिलान कर सत्यापन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा सभी 4 जांच केन्द्रों के साथ समन्वय करते हुये प्रत्येेक केन्द्र का निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूलों द्वारा जांच टीम द्वारा मांगी गई सूचनाओं को उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बड़ी खबर) तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

यह भी पढ़ें उत्तराखंड- स्वरोजगार करने का एक और OFFER, सरकार इस योजना से दे रही दस हजार युवाओं को लाभ, जानिए पूरी PROCESS

उन्होेंने बताया कि सूचना व अभिलेखों का सत्यापन के उपरान्त संकलित कर जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। उन्होने बताया कि 24 सितम्बर (गुरूवार) को भी 4 केन्द्रों मे जांच टीमों द्वारा निर्धारित 20 निजी स्कूलों की जांच की जायेगी व अभिभावकों व अन्य द्वारा की गई शिकायतों को संकलित किया जायेगा। उन्होने बताया कि बुधवार को चारों केन्द्रों मे कोई भी अभिभावक एवं व्यक्ति द्वारा शिकायत नही की गई। उन्होने बताया कि जांच टीमों द्वारा सभी 20 स्कूलों के शुल्क सम्बन्धित अभिलेखों को स्कूलों से प्राप्त कर लिया गया है जांच टीमे इन अभिलेखों का गहराई से पडताल करेगी और फीस सम्बन्धी शासनादेश के विपरीत किसी विद्यालय मे फीस प्रकरण पाया जाता है तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रति कठोर कार्यवाही की अनुशंसा की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां डम्फर की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

यह भी पढ़ें IPL 2020- धोनी ने लगाया इतना लंबा छक्का कि स्टेडियम के बाहर सड़क पर खड़ी कार से टकराई बॉल, VIDEO

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें