हल्द्वानी – ऐपण की शानदार कलाकृतियां बनाती है मुक्तेश्वर की आकांक्षा, ऐसे कला को सवारने में जुटी

खबर शेयर करें -
  • कुमाऊँ की पारंपरिक कला को संवारने में जुटी पहाड़ की बहु आकांक्षा, ऐपण कला से आकांक्षा ने बनाई नई पहचान

उत्तराखंड – उत्तराखण्ड का युवा वर्ग संस्कृति के प्रचार- प्रसार में जुटा हुआ है। लोकसंगीत से लेकर पहाड़ की संस्कृति तक उत्तराखण्ड की हर पारपंरिक विद्या को संवारने में जुटे है। आज देवभूमि की बेटियां हर क्षेत्र में आगे है, सेना से लेकर खेल के मैदान तक, बालीवुड़ जगत से पहाड़ की बेटियां बखूवी कर रही है। इन्ही नामों में से एक नाम है आकांक्षा बिष्ट, पहाड़ की इस बहु ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए कुमाऊँ की पारपंरिक कला के दर्शन आज के युवाओं को कराये है। जी हाँ हम बात कर रहे है मुक्तेश्वर के प्यूड़ा निवासी आकांक्षा बिष्ट की, जिन्होनें अपनी ऐपण कला से कुमाऊँ की पारपंरिक कला को संवारने का काम किया है। पहाड़ो में ऐपण आपको हर घर में देखने को मिल जायेंगे, आकांक्षा बताती है कि वह दो सालों से ऐपण कला का प्रचार-प्रसार कर रही है। वर्तमान में वह हल्द्वानी से पढ़ाई कर रही है।

  • ऐपण को संवार रही आकांक्षा
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - LBS कॉलेज में ABVP का छात्र नेता पेट्रोल लेकर चढ़ा छत पर

पहाड़ की यह बहु साथ ही साथ कुमाऊँनी कला को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है।आकांक्षा इस कला को सीखने के साथ ही इसके महत्व को समझाने के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही है साथ ही वह उन्हे इस तरह प्रशिक्षित करती है जिससे वे इस पारपंरिक कौशल का उपयोग आय के लिए अनुकूलित उत्पाद बनाने के लिए ऐपण डिजाइनों को नेंमप्लेट्स, दीये ,कोस्टर्स, पूजा थाल इत्यादि में पेंटिंग करती है।

युवाओं के लिए बड़ा संदेश

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - जेईई मेन 2024 में देवेश और वर्नित का शानदार प्रदर्शन

आकांक्षा का कहना है कि आने वाली पीढ़ियों में कुमाऊँ की पारपंरिक संस्कृति के इस बेशकीमती हिस्से को विकसित कर सकेगे। आज पहाड़ से पलायन तेजी से हो रहा है ऐसे में ज्यादातर लोग शहरो में बस रहे है। पहाड़ो में संयुक्त परिवार की कमी इस कला को विलुप्त कर रहा है आज कई उत्तराखण्ड के बाहर पले-बढ़े युवाओं को ऐपण शब्द के बारे में पता भी नही है। अगर यह सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में इस लोक कला की धरोहर, इससे जुड़ी सांस्कृतिक मान्यताएं आगे चलकर विलुप्त हो जायेंगे। कुमाँऊ की इस शानदार विरासत और धार्मिक महत्व के शिल्प को सहेजने और पुनजीर्वित करने की जरूरत है इसी विरासत को बचाने में पहाड़ की बहु आकांक्षा बिष्ट जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - आग बुझाने को युद्ध स्तर पर कार्य जारी

यदि आपको आकांक्षा के बनाए ऐपण पसंद आए तो आप उनसे मेल एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।
[email protected]
akanksha_artgallery1998

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments