हल्द्वानी : अगर आपके इलाके में लाइट गई, इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Haldwani news: हल्द्वानी में इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ रही है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी और गर्मियां आते ही बिजली कटौती की समस्या का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी शहर में बिजली कटौती से लोगों का बुरा हाल है। कभी सुबह, कभी दोपहर तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। अब शहर और ग्रामीण इलोकों में उपभोक्ता फोन नंबरों से बिजली आने-जाने की जानकारी ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हमसे मजदूरी कराई जा रही है, ITI छात्रों का गंभीर आरोप, कुमाऊँ आयुक्त से कार्रवाई की मांग

लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए
बता दें कि विभाग ने सभी सब स्टेशनों के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं। फोन में ऑपरेटर उपभोक्ताओं को बिजली जाने के कारणों के साथ विभाग को भी प्रभावित इलाके की सूचना देगा। 8 जून से 24 घंटे विभाग की ओर से जारी नंबरों पर उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाएगी। विभाग ने सभी 14 बिजलीघरों के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। इसमें बिजली जाने पर उपभोक्ता अपनी समस्या 24 घंटे बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले निकले पति-पत्नी, क्षेत्र में शोक की लहर
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले

इन नंबरों पर करें संपर्क
सुभाषनगर बिजलीघर- 05946-220032 और 95571424225, हाइडिल गेट- 9411110458, शीशमहल- 9412087202, रानीबाग- 9412087116, गौलापार- 9412087115, केडी चौराहा- 05946-220016 और 7302372889, तेरह बीघा बनभूलपुरा- 9412085305, कमलुवागांजा- 05946-238278 और 9012169494, कठघरिया- 05946-564070, टीपीनगर- 05946-235405, फूलचौड़- 9917474874, फुटकुआं- 9917474865, धौलाखेड़ा- 7535005107, लालकुआं- 8938903102

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें