HALDWANI NEWS- प्रीति प्रियदर्शनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सट्टा बाजार व जुआ के अभियान प्रचलित है विगत कुछ दिनों में दिवाली त्योहार के मद्देनजर अवैध सट्टा व जुआ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एएसपी / क्षेत्राधिकारी लालकुआं व प्रभारी निरीक्षक व एस एस आई कोतवाली लाल कुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 05/ 11/2021 को डायल 112के जरिए प्राप्त सूचना कि हिम्मत पुर मोटाहल्दु मैं कुछ लोग ताश के पत्तों से बाजी लगा रहे हैं सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो बीएलएम स्कूल के पास हिम्मतपुर मोटाहल्दू के पास एक दुकान के बाहर बरामदे में कुछ लोग ताश के पत्तों से बाजी लगा रहे थे उनको उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली लाल कुआं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।
अभियुक्त गण
1- आन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी हिम्मतपुर मोटा हल्दू कोतवाली लाल कुआं उम्र 51 वर्ष
2- गणेश दत्त पुत्र महेश चंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष
3- तारा जोशी पुत्र किशोरी दत्त निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष
4- महेश चंद्र पुत्र रुप राम निवासी हरिपुर शिव दत्त गोरा पड़ाव थाना हल्द्वानी उम्र 35 वर्ष
5- धर्मानंद पुत्र मोती राम निवासी फत्ताबंगर थाना लालकुआं उम्र 60वर्ष
6- प्रशान्तसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी पदमपुर देवलिया थाना लालकुआं उम्र 31वर्ष
7- विक्रम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष
8- महेश सिंह पुत्र हरीश चंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 47 वर्ष
9- रमेश सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष
10- कुंदन सिंह पुत्र लछम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष
पुलिस टीम कोतवाली
1- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
2- श्री हरीश पुरी व०उ०नि०
3- उप निरीक्षक विकास रावत
4- कांस्टेबल रईस अहमद
5- कांस्टेबल किशन नाथ
6- कांस्टेबल गोविंद राम
7- कांस्टेबल आईआरबी बारु सिंह
8- कांस्टेबल सतनाम सिंह
विवेचक:- उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



                                        
                                        उत्तराखंड: इस अस्पताल मे अब मरीजों को मिलेगा 50 बेड और हाईटेक एक्स-रे सुविधा                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: सहकारिता से खुले आम लोगों के लिए समृद्धि के नए द्वार                                    
                                        
                                        नैनीताल प्रवास पूरा कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हल्द्वानी से दिल्ली के लिए हुईं रवाना                                    
                                        
                                        उत्तराखंड : सरकारी कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग UPDATE                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ टैक्सी के खाई में गिरने से दो हुई की मौत !                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: नौकरी चाहिए तो 11 नवंबर को पहुंचें इस मेले मे                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज का लिया आर्शीवाद                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: लापता प्रदीप दरियाल का 28 दिन बाद काली नदी किनारे मिला शव                                    
                                        
                                        उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची हल्द्वानी                                    
                                        
                                        हाईकोर्ट नैनीताल ने उस्मान कांड की जांच अधिकारी पर लगाया जुर्माना                                    
                