हल्द्वानी : CM धामी ने कहा जनभावनाओं का ध्यान रखें शासकीय अधिकारी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने कहा जनभावनाओं का ध्यान रखें शासकीय अधिकारी

चौखुटिया अस्पताल में 50 बेड भी लगेंगे, डॉक्टर्स भी रहेंगे मौजूद

अज्ञात बीमारी के बारे में पता करें स्वास्थ्य सचिव


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर गहरी नारजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वे जन भावनाओं की कद्र करना सीखे और अस्पतालों की समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव अल्मोड़ा जिले में अज्ञात बीमारी की वजह से हुई मृत्यु के विषय में भी तत्काल रिपोर्ट बना कर दे और वहां अनुभवी चिकित्सा दल भेजे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां पहुंचीं बॉलीवुड स्टार सारा अली खान

चौखुटिया में अस्पताल के लिए 50 बेड मंजूर करते हुए सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव का जवाब तलब करते हुए पूछा कि इसकी फाइल एक साल से क्यों और कहां लटकी रही?


उल्लेखनीय है कि चौखुटिया में 1 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने वहां जाकर स्वयं घोषणा की थी कि वे वहां के अस्पताल को 50 बेड का कर देंगे जिसके बाद ये मामला सरकारी फाइलों में उलझा रहा। ऐसा बताया गया है कि यहां भवन और अन्य सुविधाओं की कमी भी इस घोषणा के पूरा होने में बाधक रही।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सचिवालय में फाइलें क्यों अटकी रहती है जबकि इनके निपटारे के लिए समयबद्धता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य संबंधी हर दिक्कत का समाधान होना चाहिए।उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर यहां के पूर्व विधायक, बीजेपी के जिला अध्यक्ष और अन्य जन प्रतिनिधियों ने इस विषय को जब उठाया था तब भी ये कहा गया था कि यहां चौखुटिया में में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय ये भी है कि यहां और आसपास के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी रही और ये क्षेत्र इन दिनों अज्ञात बीमारी से भी ग्रसित है जिसे लेकर सीएम धामी खासे चिंतित नजर आए आज उन्होंने इस प्रकरण को स्वयं संज्ञान में लिया और अस्पताल के उच्चीकरण के प्रस्ताव को लेकर शासनादेश जारी करवाया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें