हल्द्वानी- केंद्र सरकार से डेढ़ लाख करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं उत्तराखंड को, ऐसे पहुचायेंगे घर घर उपलब्धियां: बंशीधर भगत

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) ने केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया के सामने सरकार की उपलब्धियों को रखा। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी 18 बड़े प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की ही देन है जिसमें ऑल वेदर रोड से लेकर चार धाम रेल लाइन और हरिद्वार महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन है. भारतमाला प्रोजेक्ट और टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग को मंजूरी मिलना और पिथौरागढ़ पंतनगर एयरपोर्ट को जोड़ना यह सब केंद्र सरकार की वजह से संभव हो पाया है। इसके अलावा 37 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पंचेश्वर बांध को मंजूरी भी दी गई है. टिहरी पर्यटन विकास और देहरादून स्मार्ट सिटी के लिए भी केंद्र सरकार ने राज्य को भारी-भरकम बजट जारी किया है। इसके अलावा हल्द्वानी व हरिद्वार में भी रिंग रोड की स्वीकृति भी मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड को केंद्र सरकार द्वारा समकेतिक सहकारिता विकास परियोजना पर भी बजट दिया गया है और हरिद्वार देहरादून को पाइप्ड गैस योजना का तोहफा भी केंद्र सरकार ने दिया है। तकरीबन डेढ़ लाख करोड़ के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हल्द्वानी-नैनीताल में, ट्रैफिक डायवर्जन और नया रूट जानें

उत्तराखंड- यहां बेइज्जती का बदला लेने के लिए जीजा की कर दी हत्या

ये है भाजपा संगठन के कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: ले गया दिलदार, बदनाम हुआ बेचारा गुलदार

बंशीधर भगत Bansidhar Bhagat ने बताया कि केंद्र के एक 1 साल पूरे होने पर राज्य में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 10 लाख परिवारों तक पहुंचेंगे जिनमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों का फोल्डर दिया जाएगा। और यह संपर्क अभियान 11 जून से 17 जून तक चलेगा जिसमें प्रत्येक 2 कार्यकर्ता 25-25 घरों का चयन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में पांच- पांच हजार लोगों की दो वर्चुअल रैलियां होंगी। जो 9 जून को गढ़वाल संभाग में और 10 जून को कुमाऊ संभाग में संपन्न होगी इसके अलावा 70 विधानसभाओं में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। भाजपा के प्रत्येक मोर्चे द्वारा 30 वर्चुअल मीटिंग 25 से 30 जून के बीच संपन्न होंगी इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के लिए उत्तराखंड में 11 जून से 30 जून तक विभिन्न समूह से आत्मनिर्भर पैकेज के विषय में चर्चा की जाएगी, साथ ही 3 जून से 7 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिला केंद्रों पर 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश मे 11235 व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 5520 व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए गए हैं यही नहीं 5 लाख फेस मास्क और 5 लाख सैनिटाइजर बांटने का लक्ष्य भाजपा द्वारा रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) आखिरकार SSP नैनीताल को सरकार ने हटाया, कई IPS और PPS अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड- उत्तराखंड वन विभाग ने जारी किया पहला ‘फॉरेस्ट फायर बुलेटिन’, जानिए क्या है जंगलों की ताजा स्थिति ?

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें