SAVIN BANSAL

हल्द्वानी- (बडी खबर) DM सविन बंसल ने इस अधिकारी को किया निलंबित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – कानूनगो रजिस्ट्रार के पद पर पदोन्नति के बाद की गई तैनाती स्थल पर योगदान ना करने उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा कोविड 19 महामारी में दायित्यांे का निर्वहन ठीक प्रकार से ना करने के कारण जिलाधिकारी सविन बंसल ने लालकुआं तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) इकबाल अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उन्हे तहसील कालाढूगी में सम्बद्व कर दिया है।

नैनीताल- काशीपुर कॉपरेटिव बैंक में खाताधारकों 3 करोड़ के गबन के मामले में हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

Ad


अपर जिलाधिकारी प्रशासन केएस टोलिया की ओर से जारी निलंबन आदेश मे कहा गया है कि इकबाल को रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर पदोन्नति की गई है तथा आदेशित किया है कि वह तत्काल रजिस्टार कानूनगो पद पर तहसील नैनीताल में योगदान प्रस्तुत करें तथा अपना कार्यभार उप राजस्व निरीक्षक मोटाहल्दू श्रीमती सुनीता जोशी को दे देें तथा नवीनतम तैनाती स्थल पर योगदान करें। इस आदेश के क्रम में तहसीलदार द्वारा कार्यमुक्ति आदेश तहसील अनुसेवक के माध्यम से इकबाल को तामील कराने भेजा गया, तो उन्होने आदेश लेने से इनकार कर दिया तथा 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक की अवधि का चिकित्सा अवकाश प्रार्थना पत्र जिला कार्यालय नैनीताल को प्रेषित कर दिया। श्री इकबाल द्वारा हाथीखाल का कार्यभार ना देने तथा नई तैनाती पर योगदान ना करने से कई शासकीय कार्य बूरी तरह प्रभावित हुये है तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) वर्दीधारी पदों पर कल जारी हुए आदेश में टंकणीय त्रुटि पर UPDATE
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 2 हफ्ते पहले ली थी शपथ…अब पेड़ से लटका मिला निर्विरोध ग्राम प्रधान का शव !

हल्द्वानी- लालकुआं, रामनगर और नानकमत्ता विधायक मिले सीएम से उठाई यह बड़ी मांग


जारी आदेश मे अपर जिलाधिकारी टोलिया ने कहा है कि वर्तमान में कोविड 19 वैश्विक महामारी है जिसके बचाव एवं रोकथाम के कार्य गतिमान हैं ऐसे में आरोपित पटवारी कृत्य आपत्तिजनक तथा इकबाल द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुये श्रीमती सुनीता जोशी को अपने पटल का कार्यभार ना दिये जाने से राजकीय कार्यो मे व्यवधान उत्पन्न हुआ है साथ ही मीडिया मे उच्चाधिकारियों के निमित्त टिप्पणी करना भी कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का स्पष्ट उल्लंघन है। इन सभी तथ्यों को संज्ञान मे लेते हुये राजस्व उपनिरीक्षक इकबाल अहमद को जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा उन्हे तहसील कालाढूगी मे सम्बद्व किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) CM ने 146 करोड़ की इन योजनाओं को दी हरी झंडी, इस पेंशन को अनुमन्य किए जाने का अनुमोदन

उत्तराखंड- शादी की खुशियों में हिस्सा लेने से पहले ही छाया मातम, कार खाई में गिरी एक की मौत, 3 घायल

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें