हल्द्वानी- भाजपा विधायक ने PMO से लेकर CM को किया ट्वीट, यहां पुलिस कर रही है अवैध वसूली

खबर शेयर करें -

लालकुआं: जीरो टोरलेंस का दावा करने वाली राज्य सरकार में पुलिस व प्रसाशन के अधिकारियों पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे है। यह आरोप किसी विरोधी दल के नेता ने नही बल्कि खुद भाजपा पार्टी के बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश के विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा ने लगाया है। उन्होने लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर पुलिस पर उपखनिज ढ़ोने वाले यूपी के वाहन चालकों व स्वामियों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, पीएमओ, केंद्रीय परिवहन मंत्री समेत प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी है। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मामले में जांच बैठा दी है।

पिथौरागढ़- न्यायिक अभिरक्षा से फरार कोरोना संक्रमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस हालत में मिला आरोपी


 बता दें कि लालकुआं से यूपी के तमाम शहरों में उपखनिज का परिवहन किया जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहन ओवरलोड उपखनिज लेकर यूपी जाते है। आरोप है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों से महीना लेती है जबकि जो वाहन इमानदारी से चलता है उसको तमाम कमियां गिनाकर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। पुलिस के उत्पीडऩ से त्रस्त होकर अक्टूबर माह में यूपी के वाहन स्वामियों द्वारा बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा से लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर के कई कोतवाली व थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की।

देहरादून- ‘देवभोग स्वीट्स’ पहाड़ी अनाजों से तैयार मिठाई का CM ने किया उद्घाटन, ऐसे होगी उपलब्ध

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : राज्य में 31 अधिकारियों के तबादले

जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत, पीएमओ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही नैनीताल व उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी व एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा। जिसमें कहा गया है की लालकुआं से आने वाले वाहनों से पुलिस द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है। पैसे नही देने पर वाहनों को सीज कर दिया जाता है।

उत्तराखंड- यहां JCB खाई में गिरने से दो लोगो की मौत, ऐसे हुआ हादसा

उन्होने पुलिस पर भाजपा की जीरो टोरलेंस के आदेश की अवहेलना व सरकार की छवि धुमिल करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने व भष्ट्राचारी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इधर विधायक की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच बैठा दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकूनी द्वारा वाहन चालकों व मोटर मालिकों के बयान लिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कारोबारी की पत्नी की नेपाल हिंसा में मौत,उपद्रवियों ने होटल में लगाई थी आग

मामला संज्ञान में नही है। अगर विधायक ने अवैध वसूली की शिकायत की है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
     नवीन दुम्का, विधायक

 उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करने के आदेश मिले है। जिसमें जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
बलजीत सिंह भाकुनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें