- चोरी छुपे कूड़ा डालने वालों का नगर निगम करेगा इलाज
हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में लोग सार्वजनिक स्थलों पर रात को छिपकर कूड़ा डाल रहे हैं जबकि पूरे शहर में डोर टू डोर कूड़े की व्यवस्था लागू की गई है। इस बात को स्वयं नगर आयुक्त ने भी स्वीकारा है कि लोगों को जागरूक करने के बाद भी लोग रात को छुप कर एक स्थान पर कूड़ा डंप कर रहे हैं हालांकि नगर निगम अब उन स्थानों की सफाई करने के साथ-साथ वहां सीसीटीवी कैमरा लगा रहा है।
मंडी बाईपास और चंबल पुल सहित शहर के कई ऐसे स्थान हैं जहां पर लोग रात को गाड़ियों से आकर कूड़ा डाल रहे हैं इस प्रकार की शिकायत के बाद नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है नगर आयुक्त का कहना है कि अब यदि कोई कूड़ा डालता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ प्राथमिक की भी दर्ज की जाएगी उन्होंने फिर लोगों से एक बार अपील की है कि यदि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था है तो लोगों को उसी में कूड़ा देना चाहिए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें